scorecardresearch
 

वोडाफोन ने पेश किया रमजान ऑफर, 5 रुपये में अनलिमिटेड डेटा

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने रमजान के मौके को ध्यान में रखते हुए खास ऑफर की घोषणा की है. 'अनलिमिटेड शेयरिंग, अनलिमिटेड केयरिंग' के कॉन्सेप्ट के साथ वोडाफोन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के निवासियों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री डेटा की अनूठी पेशकश की है.

Advertisement
X
वोडाफोन ने पेश किया रमजान ऑफर
वोडाफोन ने पेश किया रमजान ऑफर

Advertisement

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने रमजान के मौके को ध्यान में रखते हुए खास ऑफर की घोषणा की है. 'अनलिमिटेड शेयरिंग, अनलिमिटेड केयरिंग' के कॉन्सेप्ट के साथ वोडाफोन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के निवासियों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री डेटा की अनूठी पेशकश की है.

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रमजान स्पेशल पैक के साथ 2G यूजर्स *444*5# पर डायल करके 5 रुपये में अनलिमिटेड डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. वहीं 3G यूजर्स *444*19# पर डायल कर 19 रुपये में अनलिमिटेड डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. अनलिमिटेड डेटा के अलावा 2G यूजर्स 253 रुपये के अनलिमिटेड पैक के साथ अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और अनलिमिटेड डेटा का आनंद ले सकते हैं.

यूजर्स 345 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ 1GB डेटा का लाभ भी उठा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स 30 पैसे प्रति मिनट पर 90 दिनों के लिए लोकल और STD कॉल्स की लॉन्ग वैलिडिटी का आनंद ले सकते हैं. ये स्पेशल रमजान पैक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

वोडाफोन इंडिया के यूपी वेस्ट और उत्तराखंड के बिजनेस हेड दिलीप कुमार गंटा ने कहा, 'रमजान का पाक महीना हमारे लिए बेहद खास है. इसीलिए हम यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये पैसा वसूल पैकेज लेकर आए हैं. नए डेटा और कॉलिंग पैक्स के साथ यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रह सकेंगे और किफायती दरों पर इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे. इस पावन महीने के दौरान वे अपनी आध्यात्मिक भावनाओं को एक दूसरे के साथ बांट सकेंगे.'

Advertisement
Advertisement