पिछले हफ्ते से ही वोडाफोन नए प्लान्स पेश कर रहा है. कुछ समय पहले कंपनी ने 16 रुपये के प्लान को लॉन्च किया, फिर 299 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की लॉन्चिंग की गई. अब कंपनी नए प्लान के तौर पर 599 रुपये के प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है. इसी तरह का एक प्लान एयरटेल के पोर्टफोलियो में भी है, जिसकी कीमत 597 रुपये है. ऐसे में वोडाफोन के नए 599 रुपये वाले प्लान का सीधा मुकाबला एयरटेल के 597 रुपये वाले प्लान से रहेगा.
वोडाफोन का नया 599 रुपये वाला बोनस कार्ड टाइप का प्लान है और इसमें सब्सक्राइबर्स को टॉक-टाइम नहीं मिलेगा. इस प्लान का फायदा ये है कि इसमें अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल का फायदा मिलेगा. डेटा की बात की जाए तो इसमें पूरी वैलिडिटी के लिए 6GB 4G/3GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की रखी गई है. साथ ही इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 1800 SMS भी मिलेगा.
599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की खास बात ये है कि इसमें वोडाफोन प्ले ऐप के जरिए लाइव टीवी, मूवीज और शोज का भी फायदा मिलेगा. फिलहाल ये प्लान भी वोडाफोन के कई दूसरे प्लान्स की ही तरह चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध होगा. हालांकि जिस भी सर्किल में उपलब्ध होगा, वहां ये ओपन मार्कट रिचार्ज होगा.
दूसरी तरफ एयरटेल के 597 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी ग्राहकों को 6GB डेटा मिलेगा. साथ ही यहां भी अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी कंपनी ने 168 दिनों की रखी है. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को हर महीने 300SMS मिलेगा. वैसे तो इस प्लान में वोडाफोन के प्लान की तुलना में थोड़ी कम वैलिडिटी दी जा रही है, लेकिन इसमें कई एडिशनल बेनिफिट जैसे- 1 साल के लिए फ्री नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी, एयरटेल टीवी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, न्यू 4G डिवाइस कैशबैक और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.