scorecardresearch
 

Vodafone के इस प्लान में अब मिलेगा 70GB डेटा, जानें विस्तार से

वोडाफोन ने अपने 255 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. अब इसमें पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • वोडाफोन के नए 255 रुपये वाले में अब 70GB डेटा मिलेगा
  • इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

Vodafone ने अपने 255 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. अब इस प्लान में ग्राहकों को कुल 70GB डेटा मिलेगा. इसी तरह आइडिया ने भी अपने इस प्लान में बदलाव किया है. वोडाफोन आइडिया के पास एक 255 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मौजूद है, जिसका मुकाबला एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान से है. फिलहाल एयरटेल के इस प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जाता है.

वोडाफोन द्वारा बदले गए 255 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 2.5GB डेटा मिलेगा. पहले इसी प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जाता था. लेकिन एयरटेल द्वारा नए प्लान को उतारे जाने के बाद वोडाफोन को 255 रुपये वाले प्लान में बदलाव की जरूरत पड़ी. अब वोडाफोन के बदले हुए प्लान में पुराने प्लान की तुलना में 14GB ज्यादा डेटा मिलेगा. साथ ही ये एक ओपन मार्केट प्लान है तो कोई भी ग्राहक इससे रिचार्ज कर सकता है.

Advertisement

वोडाफोन के नए 255 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो अब इस प्लान में पुराने 2GB डेटा की तुलना में अब रोज 2.5GB डेटा दिया जाएगा. डेली डेटा के अलावा वोडाफोन के 255 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. 

इससे पहले कंपनी ने 229 रुपये वाले प्लान को पेश किया था, इस प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है. 255 रुपये और 229 रुपये वाले प्लान्स ओपन मार्केट प्लान हैं. ऐसे में कोई भी वोडाफोन यूजर इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सकता है. वोडाफोन के नए 255 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को डेटा, कॉलिंग और SMS के अलावा वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन का भी लाभ मिलेगा. ऐसे में ग्राहक लाइव टीवी, मूवी और 10,000 से भी ज्यादा शोज को देख पाएंगे.

Advertisement
Advertisement