scorecardresearch
 

Jio से इसलिए दुखी है वोडाफोन, कहा- नियम तोड़ रही है कंपनी

वोडाफोन रिलायंस जियो के फ्री वॉयस कॉल और प्रोमोशनल ऑफर्स से नाराज है. कंपनी ने इस पर दुख जताते हुए जानिए कोर्ट में क्या कहा है.

Advertisement
X
दुखी है वोडाफोन
दुखी है वोडाफोन

Advertisement

एक तरफ जहां मुकेश अंबानी रिलायंस जियो के नए प्राइम ऑफर्स का ऐलान कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट में वोडाफोन की तरफ से जियो के खिलाफ नियम तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा था. ग्लोबल टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा है कि रिलायंस जियो के फ्री वॉयस कॉलिंग वाले टैरिफ TRAI के टैरिफ नियमों का उल्लंघन करते हैं.

कंपनी ने आरोप लगाया है कि फ्री वॉयस कॉल और 90 दिनों से ज्यादा प्रोमोशनल ऑफर रख कर रिलायंस जियो ने IUC और TRAI के टैरिफ नियमों को तोड़ा है. वोडाफोन ने कोर्ट में यह भी कहा कि जियो के नियम तोड़े जाने से दुखी है.

इस आरोप के बाद रिलायंस जियो ने कहा कि TRAI द्वारा दिए गए क्लीन चिट के बाद भी अगर वोडाफोन दुखी है तो इसे दूसरी कंपनियों की तरह टेलीकॉम डिस्प्यूट सेटलमेंट अपिलेट (TDSAT) के पास चैलेंज करना चाहिए. गौरतलब है कि जियो के ऑफर्स के खिलाफ भारती एयरटेल और आइडिया TDSAT के पास भी अर्जी डाली है.

Advertisement

कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को करेगा. इससे पहले भी तीनों टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो के ऑफर्स के खिलाफ कोर्ट जा चुकी हैं. लेकिन TRAI ने जियो को क्लीन चिट दे रखी है. हालांकि मामला TDSAT के पास गया है.

Advertisement
Advertisement