Vodafone ने भारत में कुछ नए बंडल्ड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. इनकी कीमत 129 रुपये से शुरू होकर 269 रुपये तक है. इन नए प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और जी5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. ये नए बंडल प्लान्स 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये के हैं. इसके अलावा कंपनी ने एक नया 24 रुपये का प्रीपेड प्लान भी अपने ग्राहकों के लिए उतारा है. इसमें 100 मिनट ऑन-नेट कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. इसका फायदा ग्राहक रात 11pm से लेकर सुबह 6am तक ले सकेंगे. वहीं लोकल/नेशनल कॉल्स के लिए ग्राहकों को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतना करना होगा.
वोडाफोन के 269 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4GB मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है और ग्राहकों को यहां 600SMS का भी फायदा मिलेगा. बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहक वोडाफोन प्ले और Zee5 को भी ऐक्सेस कर पाएंगे.
वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1GB डेटा मिलेगा. साथ ही ग्राहक रोज 100SMS का भी फायदा ले सकेंगे. इस प्लान में भी ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.
129 रुपये वाले प्लान में बिना किसी FUP के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और कुल 300SMS मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है. यहां भी ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
अंत में वोडाफोन के 24 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को केवल 100 मिनट ऑन-नेट नाइच कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है. ग्राहक ऑन-नेट कॉलिंग मिनट्स का फायदा रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ले पाएंगे. इस प्लान में बाकी लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए ग्राहकों को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा.