Vodafone इंडिया ने itel मोबाइल के साथ साझेदारी में पहली बार itel के स्मार्टफोन के साथ कैशबैक ऑफर देने की घोषणा की है. इससे पहले वोडाफोन ने itel के फीचर फोन पर कैशबैक ऑफर दिया था. अब पहली बार कंपनी ने स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर दिया है और ये स्मार्टफोन itel A20 है.
वोडाफोन itel A20 स्मार्टफोन पर 2,100 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रहा है, जिससे इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 3,690 रुपये की जगह 1,590 रुपये हो गई है. कंपनी इसमें 2,100 रुपये कैशबैक के रूप में दे रही है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए वोडाफोन ग्राहकों को Itel A20 स्मार्टफोन को 3,690 रुपये में खरीदने के बाद 18 महीने तक 150 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा.
ग्राहक चाहें तो एक बार में 150 रुपये या महंगे पैक से रिचार्ज करा सकते हैं. उनके पास छोटे रिचार्ज पैक चुनने का भी ऑप्शन होगा. कैशबैक पाने के लिए कम से कम 150 रुपये का रिचार्ज जरूरी है. लगातार 18 महीने ऐसा करने के बाद ग्राहकों को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा. अगर ग्राहक अगले 18 महीने और 150 रुपये के हिसाब से रिचार्ज कराते हैं. तो उन्हें 1,200 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है.
ग्राहकों को ये कैशबैक उनके वोडाफोन M-Pesa वॉलेट में मिलेगा, जिससे वो अपनी सुविधा के हिसाब से रिचार्ज कर पाएंगे, बिल का भुगतान कर पाएंगे, कैश निकाल या ट्रांसफर कर पाएंगे. itel A20 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1GB रैम, 8GB इंटरनल स्टोरेज, 1.3GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 1700mAh की बैटरी दी गई है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन 4G VoLTE से लैस है. इसके फ्रंट में VGA कैमरा और रियर में 2MP का कैमरा मौजूद है.