वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नए 229 रुपये वाले प्लान को पेश किया है. ये प्लान एक कॉम्बो प्लान है. वोडाफोन के इस प्लान में ग्राहकों अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का भी फायदा मिलेगा. हालांकि इस प्लान में ग्राहकों को टॉक-टाइम का फायदा नहीं मिलेगा. 229 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों कॉलिंग और डेटा के साथ SMS का भी लाभ दिया जाएगा.
वोडाफोन के 229 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इस बोनस कार्ड अनलिमिटेड प्लान में ग्राहकों को टॉक-टाइम नहीं दिया जाएगा. लेरिन ग्राहक भारत में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का लाभ जरूर ले पाएंगे. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा भी मिलेगा. वोडाफोन के इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग और डेटा के अलावा रोज 100SMS भी मिलेगा. इन सबके अलावा ग्राहक वोडाफोन प्ले ऐप के जरिए फ्री लाइव टीवी, मूवीज और कई और कंटेंट्स देख पाएंगे. कंपनी ने 229 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 28 दिनों की रखी है.
याद के तौर पर बता दें पहले वोडाफोन द्वारा सभी सर्किलों में 255 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को ऑफर किया जाता था. गौर करने वाली बात ये है कि 255 रुपये वाले प्लान में भी 229 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की ही तरह फायदे दिए जाते थे. ऐसे में माना जा सकता है कि वास्तव में कंपनी ने 255 रुपये वाले प्लान की कीमत घटाकर 229 रुपये कर दिया है.
बीते कई दिनों में वोडाफोन ने कई प्लान्स को पेश किया है तो कुछ प्लान्स में बदलाव भी किया है. करीब एक महीने पहले वोडाफोन ने एक नए 16 रुपये वाले प्लान को अपने सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया था. इस प्लान का नाम कंपनी ने फिल्मी रिचार्ज रखा था. इस प्लान में ग्राहकों को केवल एक दिन के लिए 1GB डेटा दिया जा रहा था. जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है कि ग्राहक इस प्लान के जरिए अपना डेटा बूस्ट कर सकते हैं और मोबाइल पर अपनी पसंदीदा मूवी को एन्जॉय कर सकते हैं.