scorecardresearch
 

Vodafone के इस प्लान में 69 दिनों के लिए रोज मिलेगा 1.4GB डेटा

Vodafone Prepaid Plan of Rs 396 टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने एक नया 396 रुपये का प्लान पेश किया है. यहां विस्तार से जानें इस प्लान की खूबियां. 

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

वोडाफोन लगातार अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से प्रीपेड प्लान्स में बदलाव कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था. कंपनी ने इसमें डेटा के फायदों को कम कर दिया है, वहीं वैलिडिटी को थोड़ा सा बढ़ाया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने 396 रुपये वाला एक नया प्रीपेड प्लान भी पेश किया है, जिसके फायदे पुराने 399 रुपये वाले प्लान्स की तरह ही हैं.

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, नए 396 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 69 दिनों की रखी गई है. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को वोडाफोन प्ले ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. वोडाफोन प्ले कंपनी का अपना ऐप है. इसमें 5,000 से ज्यादा मूवीज और 300+ लाइव TV चैनल्स मिलते हैं. वोडाफोन प्ले ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.   

Advertisement

याद के तौर पर बता दें कुछ हफ्ते पहले भारती एयरटेल ने अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया था. इस 399 रुपये वाले प्लान में अब वोडाफोन की ओर से रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है. पहले इसी प्लान में रोज 1.4GB डेटा मिलता था. साथ ही इस प्लान में अब सभी ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है.  

पहले 399 रुपये वाले ओपन मार्केट प्लान में रोज 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जाता था. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की थी. हालांकि कुछ वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स को इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी. नया 396 रुपये वाला प्लान नए 399 रुपये वाले प्लान की तरह ही है. इसमें केवल 1 दिन की वैलिडिटी कम है.

Advertisement
Advertisement