scorecardresearch
 

12GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Vodafone का ये प्लान पेश

वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी के साथ एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों के डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के फायदे मिलेंगे.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 16 रुपये का फिल्मी रिचार्ज प्लान पेश किया था. ये प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों की डेटा की जरूरत के लिए पेश किया गया था. इस बार कंपनी ने ज्यादा कीमत और ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है. इस नए प्लान की कीमत कंपनी ने 999 रुपये रखी है. वोडाफोन के इस नए प्लान में ग्राहकों को डेटा के अलावा कॉलिंग और SMS के भी फायदे मिलेंगे.

माना जा सकता है कि वोडाफोन ने अपने इस प्लान को एयरटेल के 998 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से मुकाबले के लिए उतारा है. क्योंकि दोनों ही प्लान्स के फायदे लगभग एक जैसे हैं. वाडाफोन के इस नए 999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की पूरी वैलिडिटी के दौरान 12GB 4G/3G डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में एक साल के लिए फ्री रोमिंग के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा.

Advertisement

ग्राहक ध्यान रखें वोडाफोन के इस नए प्लान में उन्हें किसी टॉक-टाइम का फायदा नहीं मिलेगा. हालांकि इस प्लान में फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ रोज 100SMS जरूर मिलेगा. गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी ने इस प्लान को उन ग्राहकों के लिए खासतौर पर उतारा है जिन्हें कॉलिंग का ज्यादा यूज रहता है और जो डेटा की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते.

इस प्लान में एक साल के लिए दिए जा रहे 12GB 4G/3G डेटा की बात करें तो आजकल इतना डेटा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ ज्यादा नहीं होता है. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा. फिलहाल वोडाफोन ने अपने इस प्लान को केवल चुनिंदा सर्किलों के लिए लॉन्च किया है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही सारे सर्किलों में उतार दिया जाएगा. अभी पंजाब सर्किल के यूजर्स इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं.

दूसरी तरफ एयरटेल के 998 रुपये वाले प्लान की बात करें तो कंपनी इसमें 12GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100SMS और एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है.

Advertisement
Advertisement