कल रिलायंस जियो ने धन धना धन ऑफर की घोषणा की थी उसके बाद अब वोडाफोन ने एक नए 4GB डेटा प्लान को पेश किया है. जिसमें वोडाफोन के ग्राहक इस ऑफर को केवल नया वोडाफोन सुपरनेट 4G सिम कार्ड लेकर ही पा सकते हैं.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, 'वोडाफोन 4G सिम सभी वोडाफोन स्टोर्स, वोडाफोन मिनी स्टोर या मुम्बई में स्थित मल्टी ब्रांड आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं.'
माइक्रोमैक्स के ब्रांड एंबेसडर बने अनिल कपूर
वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स जो सुपरनेट 4G सिम में स्विच करेंगे उन्हें 10 दिनों के लिए 4GB फ्री डेटा दिया जाएगा. वहीं पोस्ड पेड यूजर्स 4GB फ्री डेटा का उपयोग अगले बिल आने तक कर सकते हैं.
वोडाफोन के बयान के मुताबिक, 4G सिम में अपग्रेड होने के बाद फ्री डेटा ग्राहकों के डेटा बैलेंस में जुड़ सकता है.
वोडाफोन इंडिया के मुंबई के बिजनेस हेड पुष्पेंद्र सिंह गुजराल ने कहा कि कंपनी को अकेले महानगर में ही नौ लाख से अधिक ग्राहकों के साथ मुंबई में पसंदीदा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर होने पर गर्व है.