scorecardresearch
 

Jio धन धना धन इफेक्ट: वोडाफोन लाया 4GB फ्री डेटा ऑफर

वोडाफोन ने एक नए 4GB डेटा प्लान को पेश किया है. जिसमें वोडाफोन के ग्राहक इस ऑफर को केवल नया वोडाफोन सुपरनेट 4G सिम कार्ड लेकर ही पा सकते हैं.

Advertisement
X
वोडाफोन
वोडाफोन

Advertisement

कल रिलायंस जियो ने धन धना धन ऑफर की घोषणा की थी उसके बाद अब वोडाफोन ने एक नए 4GB डेटा प्लान को पेश किया है. जिसमें वोडाफोन के ग्राहक इस ऑफर को केवल नया वोडाफोन सुपरनेट 4G सिम कार्ड लेकर ही पा सकते हैं.

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, 'वोडाफोन 4G सिम सभी वोडाफोन स्टोर्स, वोडाफोन मिनी स्टोर या मुम्बई में स्थित मल्टी ब्रांड आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं.'

माइक्रोमैक्स के ब्रांड एंबेसडर बने अनिल कपूर

वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स जो सुपरनेट 4G सिम में स्विच करेंगे उन्हें 10 दिनों के लिए 4GB फ्री डेटा दिया जाएगा. वहीं पोस्ड पेड यूजर्स 4GB फ्री डेटा का उपयोग अगले बिल आने तक कर सकते हैं.

वोडाफोन के बयान के मुताबिक, 4G सिम में अपग्रेड होने के बाद फ्री डेटा ग्राहकों के डेटा बैलेंस में जुड़ सकता है.

Advertisement

वोडाफोन इंडिया के मुंबई के बिजनेस हेड पुष्पेंद्र सिंह गुजराल ने कहा कि कंपनी को अकेले महानगर में ही नौ लाख से अधिक ग्राहकों के साथ मुंबई में पसंदीदा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर होने पर गर्व है.

Advertisement
Advertisement