वोडाफोन ने तीन महीने का Delight ऑफर दिया था अब वो खत्म होने को है. इसके तहत हर महीने 8GB डेटा दिया गया. कई यूजर्स के लिए यह ऑफर खत्म हो गया और कई लोगों का जल्द ही खत्म होगा.
अब वोडाफोन ने कुछ प्लान की शुरुआत की है. इसमें तीन पैक शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक पैक 19 रुपये का है और इसका नाम SuperDay है. यानी इसकी वैलिडिटी सिर्फ एक दिन की होगी.
दूसरा और तीसरा पैक क्रमशः 49 और 89 रुपये का है. इनका नाम सुपर वीक है. यानी इनकी वैलिडिटी हफ्ते भर की है.
1 दिन वाले 19 रुपये के पैक में वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड है. इसके साथ 100MB 4G डेटा भी मिलेगा. यह पैक सिर्फ 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है.
49 रुपये वाले पैक जिसकी वैलिडिटी 7 दिन होगी इसमें वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा इसमें 250MB 4G डेटा दिया जाएगा. यह भी सिर्फ 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है.
89 रुपये के पैक की भी वैलिडिटी सात दिनों की है. इसमें वोडाफोन से वोडाफोन लोकल एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड है. हालांकि इसमें 100 मिनट का टॉकटाइम है जो दूसरे नेटवर्क के लिए है. इसके साथ 250MB 4G डेटा मिलेगा जिसे सिर्फ 4G स्मार्टफोन में यूज किया जा सकेगा.
ये सभी पैक्स कंपनी की वेबसाइट, माइ वोडाफोन ऐप और रिटेल स्टोर से लिए जा सकते हैं. ध्यान दें ये सभी पैक्स सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है.
सवाल ये है कि अब पोस्टपेड यूजर्स के लिए वोडाफोन कौन से प्लान लॉन्च करेगी.