scorecardresearch
 

Vodafone के इस प्लान में अब रोज मिलेगा 1.6 GB डेटा

वोडाफोन ने अपने 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब रोज 1.6GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

वोडाफोन के 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब ग्राहकों को 1.6GB फ्री 4G डेटा मिलेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब इस प्लान नें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.6GB डेटा उपलब्ध कराएगी. वोडाफोन के पोर्टफोलियो में काफी सारे प्लान्स हैं और 209 रुपये वाला प्लान 199 रुपये और 229 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बीच आता है.

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन के 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब ग्राहकों को 28 दिनों के लिए रोज 1.6GB डेटा मिलेगा. डेटा के अलावा 209 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को बिना FUP अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान की खास बात ये भी है कि केवल वोडाफोन के पास सभी सर्किलों में 209 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है.

Advertisement

वोडाफोन के पास 250 रुपये के अंदर चार अनलिमिटेड प्रीपेड मंथली कॉम्बो प्लान्स हैं. ये प्लान्स 169 रुपये, 199 रुपये, 209 रुपये और 229 रुपये के हैं. वहीं भारती एयरटेल के पास 250 रुपये के अंदर 28 दिनों की वैलिडिटी वाले तीन प्लान्स हैं. ये प्लान्स 169 रुपये, 199 रुपये और 249 रुपये के हैं.  

वोडाफोन ने हाल ही में मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत 24 रुपये से घटाकर 20 रुपये तक कर दी थी. टेलीकॉम कंपनी द्वारा 59 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी ऑफर किया जाता है. हालांकि ये वीकली प्लान है. इस प्लान में कंपनी 1GB डेली डेटा देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है. यानी आपको कुल 7GB डेटा मिलता है. हालांकि इस प्लान में डेटा के अलावा और कोई फायदे नहीं मिलते हैं.  

Advertisement
Advertisement