scorecardresearch
 

Vodafone का ऑफर: प्रीपेड यूजर्स 499 रुपये में खरीद सकते हैं Amazon प्राइम

Vodafone ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत प्रीपेड ग्राहक 999 रुपये की कीमत वाले ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप को 499 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

आजकल टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने और अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए कई तरह की कोशिशें लगातार कर रही हैं. इसी कड़ी में वोडाफोन ने ने प्रीपेड यूजर्स को ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन पर फिर से 50 प्रतिशत डिस्काउंट देना शुरू किया है. यानी इस ऑफर के तहत एलिजिबल वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स 999 रुपये की कीमत वाले ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन को महज 499 रुपये में खरीद सकेंगे. ये ऑफर 30 जून, 2019 तक जारी रहेगा और केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए है.

आपको याद के तौर पर बता दें वोडाफोन ने ऐसा ही ऑफर पिछले साल भी निकाला था और अब कंपनी ने इसे वापस पेश किया है. क्योंकि एयरटेल अपने 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ एक महीने का ऐेमेजॉन प्राइम मेंबरशिप फ्री में दे रहा है. बहरहाल वोडाफोन ने अपने इस ऑफर का नाम 'वोडाफोन यूथ ऑफर ऑन प्राइम' ही रखा है.  

Advertisement

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन की ओर से 18 से 24 साल के युवाओं को एक साल का ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप आधी कीमत पर दिया जाएगा. आपको फिर से बता दें ये ऑफर केवल वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है और पोस्टपेड यूजर्स इसका लाभ नहीं ले सकेंगे.

वोडाफोन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि जब 18-24 साल के यूजर्स एक साल का ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप खरीदेंगे तो उन्हें टोटल सब्सक्रिप्शन अमाउंट में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. साथ ही आपको बता दें ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन में ना केवल आपको फास्ट डिलीवरी और प्राइम सेल्स का ऐक्सेस मिलेगा. बल्कि ऐमेजॉन के म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम म्यूजिक और OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो का भी ऐक्सेस मिलेगा.

पोस्टपेड यूजर्स की बात करें तो वोडाफोन की ओर से 399 रुपये की शुरुआती कीमत से आगे के सारे प्लान्स में एक साल के लिए फ्री ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. बहरहाल नए ऑफर की बात करें तो 18-24 साल के ग्राहक याद रखें अगर वे दूसरों का सिम इस्तेमाल कर रहे होंगे, तो उन्हें ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही ये ऑफर मायवोडफोन ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement