scorecardresearch
 

Vodafone लाया 199 रुपये वाला प्लान, मिलेगा कॉल-डेटा दोनों

जियो के आने के बाद से ही बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने कई ऑफर्स पेश किए हैं. मुकाबला लगभग हर दिन जारी है. इस बीच वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर के प्री-पेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉल और डेटा वाला नया प्लान पेश किया है. वोडाफोन का ये प्लान 199 रुपये का है.

Advertisement
X
Vodafone ने पेश किया ये ऑफर
Vodafone ने पेश किया ये ऑफर

Advertisement

जियो के आने के बाद से ही बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने कई ऑफर्स पेश किए हैं. मुकाबला लगभग हर दिन जारी है. इस बीच वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर के प्री-पेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉल और डेटा वाला नया प्लान पेश किया है. वोडाफोन का ये प्लान 199 रुपये का है.

199 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल के साथ 1GB डेटा मिलेगा. लोकल और एसटीडी कॉल की लिमिट हर दिन 250 मिनट और हर हफ्ते 1,000 मिनट की होगी. अगर ग्राहक इस सीमा को लांघेंगे तो उन्हें 30 पैसा प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.

वोडाफोन ने ये भी जानकारी दी है कि 7 दिनों के पीरियड में कोई भी कॉल 300 यूनिक नंबरों से ज्यादा में नहीं किए जा सकते. यदि 300 नंबरों का आंकड़ा पार होता है तो बचे हुए वैलिडिटी के लिए कॉल में 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.

Advertisement

इससे पहले, Vodafone ने फिर से एक बार जियो से मुकाबले के बीच 1GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और रोमिंग में आउटगोइंग वाले दो नए प्लान चुनिंदा ग्राहकों के लिए उतारा था. इन प्लान्स का मुकाबला जियो के 399 रुपये और 459 रुपये वाले से रहेगा. वोडाफोन के ये प्लान्स प्री-पेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है.

वोडाफोन ने 509 रुपये वाला प्लान पेश किया है, इसमें ग्राहकों को 84 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, रोमिंग पर आउटगोइंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलेगा. हालांकि ग्राहकों को हर दिन कॉल में 250 मिनट और हर हफ्ते 1000 मिनट  की बाध्यता जरूर रहेगी.

इसी तरह अगर कंपनी के 458 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है. इसमें हर दिन 1GB के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. साथ ही फ्री रोमिंग कॉल और 100SMS भी. इसमें कॉल की लिमिट 509 रुपये वाले प्लान की तरह ही रहेगी. ध्यान रहे ये प्लान देशभर के सभी सर्किल के लागू होगा लेकिन केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही इसका फायदा मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement