Vodafone ने भारत में तीन नए प्रीपेड टैरिफ प्लान के साथ अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है. इन नए प्लान्स में प्रतिदिन 1.5GB डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा. इन प्लान्स के बाद वोडाफोन के ग्राहकों के पास 1.4GB, 1.5GB, 2GB और 3GB डेटा वाले प्लान्स का विकल्प मौजूद रहेगा.
वोडाफोन द्वारा पेश किए गए ये तीन नए प्लान्स क्रमश: 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये के हैं. वोडाफोन के पास पहले से ही प्रतिदिन 1.4GB डेटा वाले प्लान्स मौजूद हैं. ये प्लान्स 199 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये के हैं. 1.4GB डेटा और 1.5GB डेटा वाले प्लान में केवल 100MB अतिरिक्त डेटा का फर्क है. फिलहाल वोडाफोन के इन प्लान्स को चुनिंदा सर्किलों में ही लॉन्च किया गया है.
वोडाफोन के प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले तीनों नए प्लान्स- 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये में क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 90 दिनों की वैलिडिटी दी गई है. यानी इन प्लान्स में क्रमश: कुल 42GB, 126GB और 135GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ-साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के फायदे दिए जाएंगे.
कंपनी ने कॉल्स को लेकर प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति हफ्ते 1000 मिनट की सीमा तय की है. साथ ही आपको बता दें इन प्लान्स में ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेंगे.
साथ ही आपको बता दें जियो के टक्कर में वोडाफोन ने ग्राहकों के लिए एक किफायती प्रीपेड प्लान हाल ही में पेश किया था. ये प्लान 99 रुपये का है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. वोडाफोन के इस प्लान का मुकाबला जियो के 98 रुपये वाले प्लान से रहेगा. हालांकि जियो के प्लान में कॉलिंग के साथ डेटा के भी फायदे दिए जाते हैं.
वोडाफोन के 99 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें प्रति हफ्ते 1,000 मिनट और प्रतिदिन 250 मिनट की बाध्यता रहेगी. इसे ऑफिशियल वोडाफोन ऐप से खरीदा जा सकता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में डेटा या SMS का फायदा ग्राहकों को नहीं दिया जाएगा.
दूसरी तरफ जियो के प्लान की बात करें तो जियो के 98 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के अलावा प्रतिदिन 1GB डेटा और 300SMS दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है.