scorecardresearch
 

Vodafone ऑफर: आधी कीमत में ऐसे मिलेगा Amazon प्राइम

Amazon Prime for Youth टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने एक नया ऑफर निकाला है, जिसके तहत युवा ग्राहक Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन को आधी कीमत में खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

इंडस्ट्री में वोडाफोन को यूनिक ऑफर्स के लिए जाना जाता है. कंपनी अक्सर अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स में ऑफर्स देती रहती है. कंपनी इन दोनों सेगमेंट में अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए कंटेंट बेस्ड ऑफर्स देती रहती है. एक तरफ जहां एयरटेल अपने प्लान्स में सेल बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन देता है तो दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को खास तौर पर अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन देते हैं. गौर करने वाली ये बात ये भी इन प्लान्स की तरफ सबसे ज्यादा युवा आकर्षित होते हैं. नेटफ्लिक्स हो या अमेजन प्राइम इनमें सबसे ज्यादा यूजर्स 18 से 24 साल के होते हैं. इन ग्राहकों को ही ध्यान में रखकर अब वोडाफोन ने 'अमेजन प्राइम फॉर यूथ' वाला नया ऑफर निकाला है.

Update- कंपनी ने आज तक टेक से कहा कि ये ऑफर फिलहाल लाइव नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा.

Advertisement

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन के यूथ ऑफर के तहत कंपनी 18 से 24 साल के युवा ग्राहकों को अमेजन प्राइम मेंबरशिप आधी कीमत में दे रही है. वोडाफोन ने अपने इस ऑफर को प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है. यानी पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स इस ऑफर का फायदा नहीं ले पाएंगे. वोडाफोन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि जब 18 से 24 साल के युवा ग्राहक एक साल वाला अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन लेंगे तो उन्हें टोटल सब्सक्रिप्शन अमाउंट में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

इस ऑफर के बाद अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन में आपको ना केवल फास्ट डिलीवरी और प्राइम सेल्स का ऐक्सेस मिलेगा, बल्कि अमेजन के म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, अमेजन प्राइम म्यूजिक और अमेजन प्राइम वीडियो का भी लाभ मिलेगा. पोस्टपेड यूजर्स के लिए कंपनी पहले से ही 399 रुपये की शुरुआती कीमत वाले प्लान्स में एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दे रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें वोडाफोन U प्रीपेड ऑफर के तहत 50 प्रतिशत छूट के बिना रेगुलर अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये है. हालांकि वोडाफोन के इस ऑफर के तहत ग्राहक वोडाफोन के प्लान को 499 रुपये में खरीद पाएंगे. वोडाफोन ने जानकारी दी है कि इस ऑफर के लिए पहले आपको माय वोडाफोन ऐप डाउनलोड करना होगा. यहां आपके एक ऑफर का बैनर नजर आएगा, उसे आपको क्लिक करना होगा. यदि आपको बैनर नजर नहीं आ रहा है तो आप अपना ऐप अपडेट कर लें.

Advertisement

अगर आपके पास पहले से अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन है तो शायद आप इस ऑफर का फायदा नहीं ले पाएंगे. साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि जो 18 से 24 साल के युवा ग्राहक किसी और का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं वो इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे. उन्हें अपने नाम से नया सिम eKYC के साथ लेना होगा.

Advertisement
Advertisement