scorecardresearch
 

Vodafone के नए प्लान्स पेश, कीमत 50 रुपये से शुरू

Vodafone India वोडाफोन ने एयरटेल से मुकाबले के बीच अपने तीन नए प्लान्स को भारतीय बाजार में उतारा है. यहां जानें क्या है पूरा ऑफर.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

बाजार में मजबूत पकड़ बनाने के लिए तमाम टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक रोज नए प्लान्स पेश कर रही हैं. अब वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए प्लान्स पेश किए हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर ने एयरटेल को टक्कर देने के लिए 50 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के प्रीपेड प्लान्स को बाजार में उतारा है.

50 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 39.37 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. यदि इस वैलिडिटी के दौरान यूजर द्वारा बैलेंस उपयोग नहीं किया जाता तो इसे अगले रिचार्ज में फॉर्वर्ड कर दिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि किसी यूजर ने 1,499 रुपये का रिचार्ज कराया, जिसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. ऐसे में पिछले महीने का बचा हुआ 39.37 रुपये का टॉकटाइम अगले 365 दिनों के लिए वैलिड हो जाएगा ना कि 28 दिनों के लिए.

Advertisement

दूसरी तरफ 100 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 100 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की ही है. इसके अलावा 500 रुपये वाले प्लान में 500 रुपये का ही टॉकटाइम मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी. इन प्लान्स के अलावा कंपनी ने 10 रुपये, 1,000 रुपये और 5,000 रुपये के तीन और नए प्लान्स को भी पेश किया है. 10 रुपये वाले प्लान में 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा वहीं 1,000 रुपये और 5,000 रुपये वाले प्लान में फुल टॉकटाइम मिलेगा.

वोडाफोन द्वारा पेश किए गए ये प्लान्स एयरटेल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए 100 रुपये और 500 रुपये वाले प्लान्स को टक्कर देंगे. एयरटेल के 100 रुपये वाले प्लान में 81.75 रुपये और 500 रुपये वाले प्लान में 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. दोनों प्लान्स की वैलिडिटी लाइफटाइम है.

हाल ही में वोडाफोन ने नया 24 रुपये का प्लान पेश किया था. इस रिचार्ज प्लान से ग्राहक अपने मौजूदा प्लान की वैलिडिटी बढ़ा सकते हैं. 24 रुपये वाले प्लान के जरिए 28 दिनों तक वैलिडिटी को बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement