scorecardresearch
 

Vodafone ने उतारा 16 रुपये वाला 'फिल्मी रिचार्ज' प्लान, जानें फायदे

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया 16 रुपये का प्लान फिल्मी रिचार्ज प्लान पेश किया है. जानें इस प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या मिलेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया 16 रुपये का प्लान पेश किया है. इस प्लान को कंपनी ने 'फिल्मी रिचार्ज' नाम दिया है. कंपनी का ये प्लान खासतौर पर डेटा के लिए उतारा गया है. इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिलेंगे. वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के बाद वोडाफोन पहले से ज्यादा आक्रामक प्लान्स उतार रहा है.

वोडाफोन के नए 16 रुपये वाले फिल्मी रिचार्ज की बात करें तो इसमें कॉलिंग और SMS के फायदे तो ग्राहकों को नहीं मिलेंगे, लेकिन ग्राहकों को इसमें एक दिन के लिए 1GB 2G/3G/4G डेटा जरूर दिया जाएगा. जैसा कि नाम से हम समझ सकते हैं, कंपनी ने अपने इस प्लान को 1 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा पैक के तौर पर उतारा है. इस प्लान के मदद से ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर मूवी का आनंद ले सकते हैं.

Advertisement

इस प्लान का रिचार्ज वोडाफोन के दूसरे प्लान्स के साथ कराया जा सकता है. आइडिया ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक ऐसा ही 16 रुपये वाला प्लान पेश किया था. अगर आप वोडाफोन ग्राहक हैं और आप किसी और इंटरनेट पैक को चाहते हैं तो कंपनी के पोर्टफोलियो में और भी ऑप्शन्स हैं.

वोडाफोन के इंटरनेट पैक में 29 रुपये वाला प्लान शामिल है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 500MB डेटा मिलता है. इसी तरह एक प्लान 47 रुपये का है, जिसमें एक दिन की ही वैलिडिटी के लिए 3GB डेटा मिलता है. वोडाफोन के 92 रुपये वाले इंटरनेट पैक की बात करें तो इसमें 7 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 6GB डेटा दिया जाता है. अगर आप 28 दिनों की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स की तलाश कर रहे हैं तो 98 रुपये, 49 रुपये और 33 रुपये वाले प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. इनमें क्रमश: 3GB, 1GB और  500MB डेटा दिया जाता है.  

Advertisement
Advertisement