Vodafone ने भारत में अपने 1,699 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को अपग्रेड कर दिया है. अब इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ रोज 100SMS भी मिलेंगे. पहले वोडाफोन के 1,699 रुपये वाले इस प्लान में रोज केवल 1GB डेटा ही दिया जाता था. आपको बता दें कुछ समय पहले वोडाफोन ने 205 रुपये और 225 रुपये के दो प्लान्स को भी लॉन्च किया था.
वोडाफोन साइट की लिस्ट के मुताबिक, बदले हुए 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को पुराने 1GB डेटा के मुकाबले एडिशनल 500MB 4G/3G रोज दिया जाएगा. यानी अब इस प्लान में ग्राहकों को कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 547.5GB डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान में इतनी वैलिडिटी के दौरान 365GB डेटा दिया जाता था, ऐसे में ग्राहकों को अब 182.5GB डेटा अतिरिक्त दिया जा रहा है.
वोडाफोन की साइट में ये भी बताया गया है कि अपडेटेड 1,699 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स और रोज 100SMS भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की होगी. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा. यहां आप लाइव टीवी और मूवीज भी देख पाएंगे.
फिलहाल 1,699 रुपये वाले अपडेटेड प्लान को दिल्ली, गुजरात, हरयाणा, कोलकाता, महाराष्ट्र, गोवा, मुंबई और UP ईस्ट सर्किल में उपलब्ध कराया जा रहा है. वोडाफोन के बदले हुए 1,699 रुपये वाले अपडेटेड प्लान का मुकाबला एयरटेल के 1,699 रुपये और जियो के 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रहेगा. एयरटेल के प्लान में 1.4GB डेली डेटा दिया जाता है वहीं जियो द्वारा वोडाफोन की तरह 1.5GB डेटा प्लान में दिया जाता है. साथ ही कॉलिंग और SMS का भी लाभ दिया जाता है.