टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने फुल टॉक टाइम प्लान्स पेश किए है. इससे पहले भी कंपनी में फुल टॉकटाइम प्लान्स थे. अब 20 रुपये से इनकी शुरुआत हो रही है. 20 रुपये, 30 रुपये और 50 रुपये के फुल टॉकटाइम प्लान पेश कर दिए गए हैं. इन प्लान्स के साथ वैलिडिटी एक्सटेंशन और डेटा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.
इससे पहले तक वोडाफोन यूजर्स को अपने सिम की वैलिडिटी मेनटेन रखने के लिए कम से कम 35 रुपये का रिचार्ज कराना होता था. लेकिन अब इसे बदल कर 20 रुपये कर दिया गया है. पिछले साल ही टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी यानी TRAI ने मिनिमम रिचार्ज प्लान का प्रावधान पेश किया था.
TRAI के इस फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने सर्विस डीऐक्टिवेशन से बचने के लिए कस्टमर्स को अपने सिम कार्ड को मिनिमम अमाउंट से रिचार्ज करने को कहा. वोडाफोन की बात करें तो इसके पास 10 रुपये का प्लान भी है, लेकिन इसमें फुल टॉकटाइम नहीं है. इस रिचार्ज से यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिलता है.
फुल टॉकटाइम प्लान की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में 45 रुपये का ऑलराउंडर प्लान भी लॉन्च किया है. इसके तहत 1 पैसे प्रति सेकंड्स की दर से कॉलिंग होती है और इसमें भी यूजर्स को फुल टॉक टाइम मिलता है. इसके अलावा एक 95 रुपये का भी प्लान है जिसमें भी फुल टॉक टाइम दिया जाता है.