scorecardresearch
 

Vodafone ने पेश किया 20 रुपये का फुलटॉकटाइम प्लान, होंगे ये फायदे

वोडाफोन यूज करते हैं तो अब कंपनी ने वैलिडिटी के लिए मिनिमम रिचार्ज कम करके 20 रुपये कर दिया है. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

  • Vodafone के 20 रुपये प्लान में मिलेगा फुल टॉकटाइम.
  • इस पैक से वैलिडिटी भी एक्स्टेंड होगी.

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने फुल टॉक टाइम प्लान्स पेश किए है. इससे पहले भी कंपनी में फुल टॉकटाइम प्लान्स थे. अब 20 रुपये से इनकी शुरुआत हो रही है. 20 रुपये, 30 रुपये और 50 रुपये के फुल टॉकटाइम प्लान पेश कर दिए गए हैं. इन प्लान्स के साथ वैलिडिटी एक्सटेंशन और डेटा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.

इससे पहले तक वोडाफोन यूजर्स को अपने सिम की वैलिडिटी मेनटेन रखने के लिए कम से कम 35 रुपये का रिचार्ज कराना होता था. लेकिन अब इसे बदल कर 20 रुपये कर दिया गया है. पिछले साल ही टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी यानी TRAI ने मिनिमम रिचार्ज प्लान का प्रावधान पेश किया था.

TRAI के इस फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने सर्विस डीऐक्टिवेशन से बचने के लिए कस्टमर्स को अपने सिम कार्ड को मिनिमम अमाउंट से रिचार्ज करने को कहा. वोडाफोन की बात करें तो इसके पास 10 रुपये का प्लान भी है, लेकिन इसमें फुल टॉकटाइम नहीं है. इस रिचार्ज से यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिलता है.

Advertisement
50 रुपये के प्लान की बात करें तो इसके तहत कस्टमर्स को फुल टॉकटाइम दिया जाता है. इसके साथ भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इससे पहले वैलिडिटी के लिए यूजर्स को 35 रुपये का रिचार्ज कराना ही होता था. हालांकि 20 और 30 रुपये वाले प्लान्स फिलहाल हर सर्कल के लिए नहीं है.

फुल टॉकटाइम प्लान की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में 45 रुपये का ऑलराउंडर प्लान भी लॉन्च किया है. इसके तहत 1 पैसे प्रति सेकंड्स की दर से कॉलिंग होती है और इसमें भी यूजर्स को फुल टॉक टाइम मिलता है. इसके अलावा एक 95 रुपये का भी प्लान है जिसमें भी फुल टॉक टाइम दिया जाता है.  

Advertisement
Advertisement