scorecardresearch
 

Vodafone लाया 109 रुपये का नया प्लान, मिलेगा इतना डेटा

वोडाफोन ने भारत में अपने नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. जानें क्या है पूरा ऑफर.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

टेलीकॉम बाजार में जियो से मुकाबले के बीच वोडाफोन ने अपने लाइनअप में नए प्रीपेड प्लान्स को जोड़ा है. कंपनी ने 99 रुपये और 109 रुपये के दो नए प्लान पेश किए हैं. इन दोनों ही प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के फायदे दिए जाएंगे. साथ ही 109 रुपये वाले प्लान में कुछ डेटा का भी लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा.

वोडाफोन के 99 रुपये और 109 रुपये वाले दोनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल दिया जाएगा. साथ ही 109 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1GB 3G/ 4G डेटा भी दिया जाएगा. जैसा कि ऊपर बताया गया इन दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की ही है. हालांकि आपको बता दें वॉयस कॉल्स को लेकर प्रतिदिन 250 मिनट और प्रतिहफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रखी गई है. साथ ही आपको ये भी बता दें कि ग्राहक पूरी वैलिडिटी के दौरान केवल 100 यूनिक नंबरों पर ही कॉल कर पाएंगे.

Advertisement

वोडाफोन के नए प्लान के करीब जियो का 98 रुपये वाला प्लान ठहरता है. कंपनी इस प्रीपेड प्लान में 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 300SMS देती है. इसी तरह वोडाफोन के नए प्लान का मुकाबला BSNL के नए 99 रुपये वाले प्लान से भी रहेगा. BSNL अपने इस प्लान में दिल्ली और मुंबई को सर्किल छोड़कर देशभर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का ऑफर दे रहा है. हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है.

एयरटेल दे रहा है मुफ्त में नेटफ्लिक्स

वोडाफोन के अलावा टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी खबर की बात करें तो एयरटेल ने अगस्त में घोषणा की थी कि कंपनी चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स पर ग्राहकों को फ्री नेटफ्लिक्स का ऑफर देगी. हालांकि कंपनी ने इन प्लान्स के कीमत की घोषणा नहीं की थी. अब करीब एक महीने से ज्यादा समय बाद कंपनी ने इस ऑफर को पोस्टपेड ग्राहकों के लिए जारी किया है. हालांकि अभी भी ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

फ्री नेटफ्लिक्स ऐक्सेस को मायएयरटेल ऐप के जरिए प्राप्त किया जा सकता है. आपको बता दें पिछले कुछ महीनों से कंपनी प्रमोशनल तौर पर अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल टीवी और हॉटस्टार का ऐक्सेस ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है. कंपनी जिन पोस्टपेड प्लान्स पर फ्री नेटफ्लिक्स का ऑफर दे रही है उसमें 499 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये, 1,199 रुपये, 1,599 रुपये, 1,999 रुपये और 2,999 रुपये के प्लान शामिल हैं.

Advertisement

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को तीन महीनों के लिए 500 रुपये वाले बेस नेटफ्लिक्स प्लान का ऐक्सेस मिलेगा. इसमें केवल सिंगल-स्क्रीन ऐक्सेस और केवल SD क्वालिटी वीडियो मिलेगी.

Advertisement
Advertisement