किसी भी खरीदारी के बाद BharatQR कोड के जरिए पेमेंट करने के लिए कस्टमर और मर्चेंट के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है जिससे QR स्कैन किया जा सके. इसके अलावा उस बैंक का ऐप भी चाहिए जिसमें BharatQR का सपोर्ट दिया गया है. QR यानी क्विक रेस्पॉन्स कोड जिसे पेटीएम और भीम जैसे वॉलेट ऐप में पहले से ही यूज किया जाता है. लेकिन अब नए BharatQR के लिए किसी वॉलेट ऐप पर निर्भर नहीं रहना होगा. चाहे आपके हाथ में क्रेडिट डेबिट कार्ड हो या न हो आप पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और उस बैंक का ऐप होना चाहिए जिसमें BhartQR का सपोर्ट दिया गया है.
क्या है BharatQR
बॉक्स के आकार के बने QR कोड में जानकारियां स्टोर रहती हैं जिसे स्कैनर के जरिए डिकोड किया जाता है. यह बारकोड का एक फॉर्म है जिसमें डेटा रखे होते हैं. मोबाइल कैमरा सेंसर को यूज करते हुए किसी ऐप से इसे स्कैन करके इसके डेटा को निकाला जा सकता है.
BharatQR को Mastercard, VISA, American Express और NPCI के साथ मिलकर बनाया गया है ताकि इसकी उपलब्धता ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रहे.
किसी भी खरीदारी के बाद QR कोड के जरिए पेमेंट करने के लिए आपके पास और मर्चेंट के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है जिसमें ये सपोर्ट करता है.
इसलिए खास है BharatQR
अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप इसे यूज कर सकते हैं. अगर मर्चेंट के पास पॉइंट सेल मशीन न भी हो तो आप पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि जहां आप पेमेंट उस मर्चेंट के पास भी BharatQR कोड होना चाहिए.
ये हैं इसकी लिमिटेशन
फिलहाल प्राइवेट वॉलेट ऐप जैसे पेटीएम, फ्रीचार्ज और मोबिक्विक में इसका सपोर्ट नहीं दिया गया है . इसके अलावा अभी सिर्फ चंद ही ऐसे बैंक्स हैं जो इसे सपोर्ट करते हैं, लेकिन आने वाले समय में और भी बैंक्स इनमें शामिल होंगे.
एंड्रॉयड और iOS यूजर्स BharatQR यूज कर सकते हैं. जल्द ही इस सर्विस में UPI और आधार नंबर भी जोड़ा जाएगा.
मर्चेंट्स के लिए ज्यादा बेहतर है
छोटे दुकानदार जो पॉइंट ऑफ सेल मशीन यूज नहीं करते वो इसे आसानी से यूज कर सकते हैं.