scorecardresearch
 

WhatsApp वेकेशन मोड ऐसे करेगा काम, जानें फीचर्स

WhatsApp Vacation Mode - इसके तहत यूजर्स की थोड़ी परेशानी कम होगी और आर्काइव किए गए मैसेज नए मैसेज से ऑटो डिस्प्ले नहीं होंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कुछ समय से वेकेशन मोड पर काम कर रहा है और अब इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. यह फीचर जल्द ही आ सकता है. इसके तहत यूजर्स को एक नया फीचर Vacation Mode मिलेगा. हालांकि टेस्टिंग फेस में इसे Ignore archived chats दिख रहा है.

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके तहत मैसेज इग्नोर करने में आसानी होगी. इस फीचर के आने के बाद आपको WhatsApp Settings से इसे एनेबल करना होगा. अभी अगर आप कोई वॉट्सऐप चैट आर्काइव करते हैं और अगर किसी का मैसेज आता है तो वो खुद से आर्काइव से हट जाता है और चैट लिस्ट में आ जाता है. 

नए फीचर के तहत अगर आपने किसी चैट को आर्काइव किया है और इसके बावजूद भी उनमें से किसी का मसैज आता है तो भी वो आर्काइव में ही रहेगा. सेटिंग्स में जा कर नोटिफिकेशन पैनल में ignore archived chats को ऐनेबल करना होगा.

Advertisement

इस फीचर के अलावा WhatsApp यूजर्स के लिए आर्काइव ऐक्सेस करना भी आसान होगा. नए अपडेट के बाद आर्काइव चैट्स फीचर मुख्य चैट टैब में होगा और यूजर्स इसे चैट लिस्ट को स्लाइड डाउन करके ऐक्सेस कर पाएंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह फीचर फिलहाल डेवेलेपमेंट मोड मे है इसलिए कुछ समय में इसे हर यूजर्स के लिए अपडेट के जरिए दिया जा सकता है. 

WhatsApp में अब ऑडियो फाइल्स भेजने भी आसान होंगे.कंपनी ने एक साथ मल्टिपल ऑडियो फाइल्स भेजने का सपोर्ट देना शुरू किया है जिसके तहत एक बार में 30 ऑडियो फाइल्स भेजे जा सकेंगे. इसके अलावा किसी ऑडियो फाइल्स को भेजने से पहले यूजर्स अप प्रीव्यू फीचर का भी यूज कर सकते हैं, ताकि ये पता चल  सके कि उस ऑडियो फाइल मे क्या है.  

Advertisement
Advertisement