एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप के नए वर्जन (v2.12.374) में दर्जनों नए इमोजी मिलेंगे. फिलहाल यह अपडेट ऑटोमैटिकली नहीं मिलेगा, आपको वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. जल्द ही कंपनी इस वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए पुश करेगी.
इस नए वर्जन में कई तरह दिलचस्प फेशियल एक्सप्रेशन और कैरेक्टर्स हैं जो चैटिंग का मजा और भी बढ़ा देंगे. इनमें उल्टे चेहरे, चश्मे वाली इमोजी, नर्ड फेस, सैड फेस इमोजी के अलावा एक इमोजी के आंखों में डॉलर भी बना है.
हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें ऊर्दू सहित कुछ और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.
इस नए वर्जन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.