WhatsApp में नए फीचर्स तो आते ही हैं, लेकिन नए बग्स भी आते रहते हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. एक ऐसा ही बग है जो यूजर्स की फोटो डिलीट करने की क्षमता रखता है. यह बग वॉट्सऐप के वर्जन 2.19.66 में है और रिपोर्ट के मुताबिक यह बीटा वॉट्सऐप यूजर्स को प्रभावित कर रहा है. जिन वॉट्सऐप बीटा यूजर्स ने 2.19.66 में अपडेट किया है उनके लिए यह दिक्कत है.
इस वर्जन में अपडेट करने से शायद आपके चैट्स की फोटो डिलीट हुई होगी. हालांकि ये फोटोज सिर्फ ऐप से डिलीट हुई हैं, यानी अगर आपने इसे गैलरी में सेव किया है तो यह बची रहेंगी. यूजर्स ट्विटर पर इसे लेकर ट्वीट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा है कि कुछ समय के बाद ये ठीक हो गया है, जबकि कुछ का कहना है की अब भी ये प्रॉब्लम है.
WhatsApp से जुड़ी दूसरी बड़ी खबर के बारे में बात करें तो थर्ड पार्टी वॉट्सऐप यूज करने से कंपनी आपका अकाउंट कुछ समय के लिए बैन कर सकती है. हमने ये रिपोर्ट काफी पहले ही आपको बताई थी. वॉट्सऐप प्लस और जीबी वॉट्सऐप नाम के दो ऐप्स हैं जो थर्ड पार्टी के हैं और ऑफिशियल नहीं हैं. कंपनी ने यूजर्स को अगाह किया है कि वो इन ऐप्स को यूज करते रहे तो कंपनी उनके अकाउंट को बैन कर सकती है.
दरअसल GB WhatsApp और WhatApp Plus वॉट्सऐप जैसे ही दिखने वाले ऐप्स हैं जिसे वॉट्सऐप ने नहीं बनाया है. ये किन्हीं थर्ड पार्टी डेवेलपर्स ने जारी किए हैं और यूजर्स को वॉट्सऐप से ज्यादा सर्विस देने का वादा किया जाता है. इनमें से एक ये है कि आप मल्टिपल अकाउंट यूज कर सकते हैं.