scorecardresearch
 

WhatsApp से होगी शॉपिंग, नए फीचर के बाद बदलेगा यूजर एक्सपीरिएंस

WhatsApp Shopping - जल्द ही इस तरह का ऑप्शन आपको भी मिल सकता है. WhatsApp बिजनेस के लिए कंपनी ने प्रोडक्ट कैटलॉग का ऑप्शन दिया है. यानी कंपनियां अब आपको वॉट्सऐप पर ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करने को कह सकती हैं. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 के पहले दिन कुछ बड़े ऐलान किए हैं. WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. वॉट्सऐप भी फेसबुक का ही हिस्सा है. फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि WhatsApp के मैसेज और लोकेशन एन्क्रिप्टेड होते हैं.

WhatsApp बिजनेस के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं, कुछ फीचर्स आए हैं. कंपनी ने WhatsApp Business के लिए प्रोडक्ट कैटलॉग लाया है. इसके तहत कस्टमर्स चैट के अंदर ही प्रोडक्ट्स की लिस्ट देख सकते हैं. अगर कस्टमर चाहे तो चैट की लिस्ट में दिए गए प्रोडक्ट्स में से चुन कर खरीदारी भी कर सकते हैं.

आने वाले समय में WhatsApp के जरिए ही शॉपिंग कर पाएंगे. यानी पहला स्टेप ये होगा कि कंपनी की तरफ से वॉट्सऐप पर ही आपको प्रोडक्ट्स की लिस्ट दी जाएगी और कीमत होगी. चैट के दौरान ही आप यहां अपना मनपसंद प्रोडक्ट चुन पाएंगे. इसके बाद आप यहां से ही सीधे पेमेंट भी कर पाएंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि WhatsApp भारत में काफी पहले से WhatsApp Pay की टेस्टिंग कर रही है और अब इसके पब्लिक लॉन्च का रास्ता भी साफ दिख रहा है. अब ये वॉट्सऐप पेमेंट का फीचर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इसकी साल WhatsApp Pay दूसरे कई देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है.

इसी डेवेलपर इवेंट में फेसबुक ने इंस्टाग्राम शॉपिंग के बारे में भी बाताया है कि कैसे कस्टमर्स सीधे इंस्टाग्राम से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. कंपनी के मुताबिक वॉट्सऐप द्वारा किए गए पेमेंट्स सिक्योर होंगे. हालांकि सरकार चाहती है कि पेमेंट से जुड़ा डेटा कंपनी भारत में ही स्टोर करे.

आने वाले कुछ समय में WhatsApp Business में कस्टमर्स शॉपिंग से जुड़े कुछ नए फीचर्स भी ऐड किए जा सकते हैं, ताकि कस्टमर्स को शॉपिंग करने में आसानी हो. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यूजर्स इसे किस तरह से ऐडोप्ट करते हैं.

Advertisement
Advertisement