scorecardresearch
 

WhatsApp पर वॉयस कॉलिंग एक्टिवेट करने का तरीका

व्हाट्सएप्प ने अपने यूजर्स के लिए कॉलिंग सर्विस शुरू की है. यह सर्विस एंड्रॉएड फोन में ही मिलेंगी. आईफोन में भी यह फीचर जल्द लाया जाएगा.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp

व्हाट्सएप्प ने अपने यूजर्स के लिए कॉलिंग सर्विस शुरू की है. यह सर्विस एंड्रॉएड फोन में ही मिलेंगी. आईफोन में भी यह फीचर जल्द लाया जाएगा.

Advertisement

हालांकि इस सर्विस से अभी लोग संतुष्ट नहीं है, लेकिन आने वाले समय इस सेवा की भी फेसबुक मेसैजिंग सर्विस की तरह पॉपुलर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए दूसरे यूजर से इनवाइट आना जरूरी है, लेकिन यूजर के पास ये फीचर एक्ट‍िव होना जरूरी है. एक बार कोई आपको इस फीचर से कॉल कर देगा तो यह फीचर आपके फोन पर भी आ जाएगा. टेक्नोलॉजी वेबसाइट बीजीआर इंडिया के मुताबिक, आईफोन यूजर के लिए एक अपडेट लाया जा रहा है, जिससे जल्द ही आईफोन यूजर भी इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे.

यह अपडेट आईफोन एप्प के यूजर इंटरफेस में एक छोटा बदलाव लाएगा. इसमें जब यूजर कॉन्टैक्ट में जाकर स्टैंडर्ड कॉल बटन से कॉल करेगा तो यूजर व्हॉट्सएप्प कॉल की ओर चला जाएगा. इसके साथ ही एक बटन होगा तो आपके व्हाट्एप्प कॉल से किए गए कॉल्स को दिखाएगा.

Advertisement

फिलहाल व्हॉट्सएप्प का नवीनतम संस्करण (मार्च, 2014) 2.12.7. है. आप इसे व्हाट्सएप्प की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने स्मार्टफोन या अन्य उपकरणो में इंस्टॉल कर सकते हैं. फिर भी वॉयस कॉलिंग सुविधा का लाभ आप उस वक्त तक नहीं उठा सकते जबतक की कोई अन्य व्हॉट्सएप्प (वॉयस कॉलिंग) यूजर आपको कॉल न करे.

Advertisement
Advertisement