scorecardresearch
 

Android के लिए WhatsApp में आया डार्क मोड, आपको नहीं मिलेगा

WhatsApp Dark Mode: एंड्र्रॉयड स्मार्टफोन में ये खास मोड दिया जाएगा और इसके लिए कंपनी ने एक बीटा जारी किया है और इसकी टेस्टिंग की जा रही है.

Advertisement
X
WhatsApp में आ रहा है डार्क मोड
WhatsApp में आ रहा है डार्क मोड

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में डार्क मोड आ गया है. कंपनी ने हाल ही में गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के तहत इसे सब्मिट किया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि डार्क मोड भी से ही मिलना शुरू हो जाएगा.

Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने Android स्मार्टफोन्स के लिए डार्क मोड पर काम शुरू कर दिया है. कहा गया है कि वर्जन 2.19.82 अपडेट में हिडेन ट्रिक्स दिखी थी, हालांकि ये फीचर अभी सभी के लिए नहीं है.

आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप ने iOS के लिए डार्क मोड का बीटा जारी किया था और इसके स्क्रीनशॉट भी लीक हुए थे.

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक 2.19.47 वर्जन में वॉट्सऐप ने सेटिंग्स को रीडिजाइन किया है. सेटिंग्स का स्क्रीनशॉट भी है जहां सेटिंग्स में डार्क मोड के लिए कॉम्पैटिबल बनाया गया है. वॉट्सऐफ ने डार्क मोड शुरू कर दिया है, लेकिन ये अंडर डेवेलपमेंट में है और सिर्फ ये सेटिंग्स के लिए ही है.

Advertisement

अभी के लिए यह साफ नहीं है कि डार्क मोड सभी यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा. क्योंकि लंबे समय से इसे लेकर खबरें आ रही हैं. हाल ही में फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड दिया गया है. चैट में मून की इमोजी भेज कर इसे एनेबल किया जा सकता है.

डार्क मोड के काफी फायदे हैं. स्मार्टफोन की चकाचौंध स्क्रीन से सुकून मिलता है. डार्क मोड रात में यूज करने में आसान होता है और आंखो पर जोर नहीं पड़ता. इसलिए कई ऐप्स ये ऑप्शन देते हैं. ट्विटर पर भी डार्क मोड है. इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन्स में भा इन्बिल्ट डार्क मोड या नाइट मोड का ऑप्शन दिया जाता है. 

उम्मीद की जा सकती है कि वॉट्सऐप डार्क मोड जलद ही iOS और एंड्रॉयड यूजर्स को अपडेट के जरिए दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement