scorecardresearch
 

WhatsApp में जुड़े ये नए फीचर्स, अब डार्क मोड की तैयारी

WhatsApp डार्क मोड की तैयारी तो काफी पहले से चल रही है, लेकिन ये अब तक बीटा वर्जन में ही है. हालांकि इस वर्जन में भी इसमें लगातार इंप्रूवमेंट किए जा रहे हैं. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

WhatsApp डार्क मोड की डिमांड पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ रही है. कंपनी कुछ महीनों से इसकी टेस्टिंग भी कर रही है, लेकिन अब तक ये स्टेबल वर्जन में नहीं आया है. इससे पहले कई फीचर्स आ चुके हैं जिनके बारे में भी आपको जानना चाहिए.

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने एंड्रॉयड के लिए जारी किए गए लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.366 में Dark Mode दिया गया है और इस बार इसमें कुछ इंप्रूवमेंट भी देखने को मिलेंगे.  

चैट सेटिंग्स के डिस्प्ले ऑप्शन में डार्क मोड ऑप्टिमाइजेशन देखा जा सकता है.  इन सभी ऑप्शन की टेस्टिंग की जा रही है. फिलहाल इस डार्क मोड कब आएगा इसके बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है. आपको बता दें कि WhatsApp के डार्क मोड में तीन ऑप्शन्स देखे गए हैं. पहला ऑप्शन ऑरिजनल लाइट थीम है, दूसरा डार्क थीम और तीसरा बैटरी सेवर का ऑप्शन होगा.

Advertisement

इन तीन में से एक ऑप्शन संभवतः बैटरी सेवर के तहत WhatsApp में ऑटो डार्क मोड ऐक्टिवेट होगा. अगर आप अपने स्मार्टफोन को डार्क मोड में रखते हैं तो और बैटरी सेवर सेट करके रखते हैं तो वॉट्सऐप खुद से डार्क मोड में आ जाएगा.

WhatsApp ने 6 emojis के लिए नए स्किन्स जारी किए हैं. इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट में एख वॉलपेपर ऑप्शन भी दिख रहा है. हालांकि ये पहले भी था, लेकिन अब नए अपडेट के साथ इसे डिस्प्ले सेक्शन में प्लेस किया गया है. डार्क मोड क साथ कुछ नए वॉलपेपर्स आने की भी उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement