scorecardresearch
 

अब व्हाट्सऐरप पर देखा जा सकेगा यूट्यूब वीडियो!

WABetaInfio की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो की विंडो को छोटा या बड़ा भी किया जा सकता है. चैट के दौरान इस वीडियो को देख भी सकेंगे. लेकिन जैसे ही आप चैट बदलेंगे यानी किसी दूसरे के साथ चैटिंग शुरू करेंगे यह वीडियो बंद हो जाएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया है. इसके तहत अब इसके जरिए कोई भी फाइल सेंड की जा सकेगी. अब खबर ये है कि व्हॉट्सऐप पर ही YouTube वीडियोज भी देख सकेंगे.

फिलहाल व्हाट्सऐप पर भेजे गए यूट्यूब वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करना होता है. इसके बाद आप यूट्यूब के पेज पर जाते हैं तब वीडियो प्ले होता है.

इस नय फीचर का मतलब ये है कि अगर किसी ने आपको व्हाट्सऐप पर यूट्यूब वीडियो का लिंक भेजा तो आप चैट बॉक्स में ही उसे प्ले भी कर सकते हैं.

WABetaInfio की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो की विंडो को छोटा या बड़ा भी किया जा सकता है. चैट के दौरान इस वीडियो को देख भी सकेंगे. लेकिन जैसे ही आप चैट बदलेंगे यानी किसी दूसरे के साथ चैटिंग शुरू करेंगे यह वीडियो बंद हो जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप का यह वर्जन 2.17.40 सिर्फ iPhone के लिए है और अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है. यानी यह अभी आपको नहीं मिलेगा.

ट्विटर यूजर WAbetainfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर की है. इसमें एक यूट्यूब वीडियो का लिंक देखा जा सकता है. इसके अलावा यहां उसी वीडियो एक छोटा प्लेबैक विंडो है. इससे यह समझा जा सकता है कि इसे क्लिक करते ही वीडियो प्ले हो गया है. हालांकि यह स्क्रीनशॉट में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि aajtak.in नहीं करता है.

आमतौर पर इस ट्विटर हैंडल से व्हाट्सऐप को लेकर किए गए ज्यादातर लीक आगे चलकर खबरों में तब्दील होते हैं. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में व्हाट्सऐप चैट में यूट्यूब वीडियो प्लेबैक का फीचर मिले.

हालांकि जब इसे यूजर्स के लिए लाया जाए तो इसमें काफी बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement