इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार ये रिपोर्ट आई की इसमें डार्क मोड दिया जाएगा. लोगों को इसका इंतजार भी है. डार्क मोड कई लोगों को खूब पसंद होता है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि WhatsApp डार्क मोड फिलहाल होल्ड पर है और अभी इसके दिए जाने की उम्मीद नहीं है.
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने डार्क मोड को एंड्रॉयड के लिए दिए जाने वाले WhatsApp ऐप से पूरी तरह हटा लिया है. आपको बता दें कि डार्क मोड का डेवेलपमेंट किया जा रहा था, लेकिन अब WABetainfo ने बताया है कि इसे डेवेलपमेंट से भी हटा लिया गया है.
कुछ समय से WhatsApp डार्क मोड बीटा टेस्टिंग के दौर में था और कुछ स्क्रीनशॉट सहित कॉन्सेप्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे. हालांकि कंपनी ने न तो ये कहा है कि डार्क मोड आ रहा है या इसकी टेस्टिंग हो रही है और न ही कंपनी ने यह कहा है कि डार्क मोड नहीं दिया जाएगा. ये सारी खबरें रिपोर्ट के आधार पर थीं जो WABetainfo के हवाले से हैं.
डार्क मोड आम तौर पर रात में किसी ऐप यूज करने में फायदेमंद होता है. हाल ही में फेसबुक मैसेंजर में भी डार्क मोड का फीचर दिया गया है. इससे पहले ट्विटर में भी डार्क मोड दिया जा चुका है. हाल ही में ट्विटर ने अपने डार्क मोड को अपडेट करके और भी डार्क किया है जो पहले से बेहतर है. अगर आप OLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं तो ट्विटर का डार्क मोड आपको काफी पसंद आएगा.
WhatsApp से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो हाल ही मे WhatsApp पर क्रिकेट से जुड़े स्टिकर्स दिए गए हैं. भारत में IPL2019 चल रहा है और इसी को लेकर कंपनी ने स्टिकर्स के पैक लाए हैं. इसे आप फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.