scorecardresearch
 

WhatsApp अकाउंट एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स में यूज कर सकेंगे: रिपोर्ट

WhatsApp में मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट का फीचर दिया जा सकता है, लेकिन अभी इसमें कई पेंच हैं. ये WABetainfo ने कन्फर्म किया है. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

WhatsApp अभी तक एक नंबर से सिर्फ एक समय पर एक ही स्मार्टफोन में यूज किय जा सकता है. यानी एक अकाउंट मल्टिपल स्मार्टफोन में यूज नहीं किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp UWP (Universal Windows Platform) पर काम कर रही है जो WhatsApp को मल्टी प्लेटफॉर्म के लिए तैयार करेगा.

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए ही आ सकता है. WhatsApp फिलहाल युनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म यानी UWP पर काम कर रही है जिसे WhatsApp में इंप्लिमेंट किया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘WhatsApp एक ऐसा सिस्टम भी बना रही है जिसके तहत WhatsApp को एक से ज्यादा डिवाइस में यूज किया जा सकेगा’

इस रिपोर्ट में ये कन्फर्म भी किया गया है कि WhatsApp UWP की टेस्टिंग कर रही है और ये सच है. यानी टेस्टिंग पूरी होने के बाद यूजर्स को ये सपोर्ट दिया जाएगा. डेवेलपमेंट और टेस्टिंग के बाद जब ये फीचर यूजर तक आएगा तो वॉट्सऐप यूज करने का अनुभव भी बदल जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के तहत यूजर्स एक WhatsApp अकाउंट एंड्रॉयड और आईफोन में यूज कर पाएंगे. यानी अगर आप आईफोन में WhatsApp यूज कर रहे हैं और आपके पास दूसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, ऐसे में आप उस फोन पर भी इसी अकाउंट से वॉट्सऐप यूज कर पाएंगे, जैसे फेसबुक यूज करते हैं.

फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं है और न ही इस बात की पुष्टि की गई है कि वॉट्सऐप इसकी टेस्टिंग कर रहा है. WABetainfo की इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भविष्य में WhatsApp में भी फेसबुक का इंफ्रास्ट्रक्चर यूज किया जा सकता है.

WABetainfo ने इस रिपोर्ट में कई रूमर्स भी हैं और वॉट्सऐप की खबरों पर नजर रखने वाली इस वेबसाइट ने एक लिस्ट शेयर की है जिसमें कहा गया है कि जिनके बारे में उन्होंने पहले कन्फर्म किया है अब वो फीचर्स आ चुके हैं. तो क्या जल्द ही यूजर्स एक अकाउंट को अलग अलग डिवाइस में यूज कर पाएंगे?

Advertisement
Advertisement