scorecardresearch
 

WhatsApp में नए फीचर्स और नया WhatsApp ऐप भी आ सकता है

WhatsApp इन दिनों लगातार कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक स्टैंडअलोन ऐप पर काम कर रही है जिसे आईपैड के लिए लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फीचर्स लगातार जुड़ रहे हैं. मैसेज फॉरवर्ड को लिमिट कर दिया गया है और अब नए अपडेट में ऑडियो फाइल से जुड़ा एक सपोर्ट दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में एक ऑप्शन है जिसके तहत यूजर्स 30 ऑडियो फाइल्स एक साथ भेजे जा सकते हैं.

Android यूजर्स के लिए WhatsApp बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इसके तहत iPhone के ही तर्ज पर ही होगा. हाल ही में वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए टच आईडी और फेस आईडी का सपोर्ट दिया है. इसी तरह अब कंपनी अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी ये फीचर्स देने की तैयारी में है.

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियो पिकर फीचर जल्द ही सभी यूजर्स को दिया जाएगा. यानी एक बार में 30 ऑडियो फाइल्स सेंड किए जा सकेंगे.

Advertisement

WhatsApp से जुड़ा एक बड़ा डेवेलपमेंट ये भी है कि कंपनी एक स्टैंडअलोन ऐप पर काम कर रही है जिसे आईपैड के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें नए फीचर्स होंगे. स्प्लिट स्क्रीन और लैंडस्केप जैसे फीचर्स होंगे और इसके साथ ही टच आईडी सपोर्ट मिलेगा.

WhatsApp ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया जिसे कई लोगों ने गलत समझ लिया. दरअसल एक स्टार्टअप है जिसका नाम है प्रोटो. इस कंपनी ने वॉट्सऐप नंबर जारी किया है जिस पर फेक न्यूज या कॉन्टेंट भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं. ये वॉट्सऐप की सर्विस नहीं है, लेकिन वॉट्सऐप ने इसके लिए प्रोटो के साथ पार्टनर्शिप जरूर की है.

इस फैक्ट चेक सर्विस को वॉट्सऐप का कोई फीचर या वॉट्सऐप की सर्विस नहीं कहा जा सकता है. ऐसा वॉट्सऐप का कहना है. इस सर्विस के तहत कोई टाइमलाइन भी फिक्स नहीं है कि कब आपको इसका रेस्पॉन्स मिलेगा.

Advertisement
Advertisement