WhatsApp की एक लिमिटेशन ये है कि आप इसे एक साथ कई डिवाइस पर नहीं चला सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपके पास सिर्फ वॉट्सऐप वेब का ऑप्शन है, लेकिन अब कंपनी मल्टी डिवाइस सपोर्ट लाने की तैयारी में है.
WhatsApp फिलहाल 2.20.143 वर्जन पर काम कर रही है और WABetainfo ने इस वर्जन में ऐसे कुछ सबूत ढूंढे हैं जिससे इसमें दिए जाने वाले मल्टी डिवाइस सपोर्ट के बारे में पता चलता है.
गौरतलब है कि पिछले साल से ही वॉट्सऐप में मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर के बारे में रिपोर्ट्स आ रही हैं, लेकिन अब तक कंपनी की तरफ से इस पर कोई क्लैरिटी नहीं है. बहरहाल अब कम से कम इस फीचर पर काम शुरू हो चुका है.
WABetainfo ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं जहां एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में Log in on a new device देखा जा सकता है. इस स्क्रीन पर एक फ्लैश मैसेज है जिसमें लिखा गया है कि मोबाइल डेटा यूज करने से ये स्लो होगा और ज्यादा डेटा की खपत करेगा.
इसे देख कर ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि मल्टी डिवाइस वॉट्सऐप सपोर्ट के लिए शायद कंपनी वाईफाई डेटा रिकमेंड कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बड़ी फाइल ट्रांसफर की वजह से भी किया जा सकता है.
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मैसेज और कॉल आने पर सभी डिवाइस में नोटिफिकेशन मिलेगा जहां आपने वॉट्सऐप लॉगइन किया है. हालांकि ये तब ही संभव है जब कंपनी इसे ऑफिशियल फाइनल बिल्ड में लाती है. इसके लिए सिंक का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.