scorecardresearch
 

अब WhatsApp चैट्स में मिलेंगी पहले से ज्यादा जानकारियां

पहले व्हाट्सऐप ने स्टैटस को पूरी तरह से बदला और अब कंपनी चैट डीटेल्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयारी में है. जानिए कैसा होगा यह फीचर..

Advertisement
X
व्हाट्सऐप में जुड़ेगा यह नया फीचर
व्हाट्सऐप में जुड़ेगा यह नया फीचर

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में स्टैटस फीचर की शुरुआत की है. अब एक नया फीचर सामने आ रहा है जिसकी टेस्टिंग की जा रही है. इसके तहत अब चैट की डीटेल्स में पहले से ज्यादा इनफॉर्मेशन दी जाएंगी. फिलहाल इसे Windows व्हाट्सऐप ऐप के बीटा वर्जन के लिए ही दिया गया है जिसका वर्जन 2.17.86 है.

किसी भी चैट की जानकारी पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से मिलेगी. किसी चैट के दौरान कितने फोटोज, गीफ, टेक्स्ट और वीडियोज भेजे गए हैं यह भी पता चलेगा. इसके अलावा यह भी जानकारी मिलेगी कि कौन से चैट ज्यादा स्पेस ले रहे हैं और कौन से चैट सबसे कम स्टोरेज ले रहे हैं.

व्हाट्सऐप के नए चेंजलॉग के में कहा गया है, ‘किसी एक चैट पर क्लिक करके ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है. साइज नाम के एक खास टैब में ऐसी जानकारी होगी जिसमें इमेज की साइज के हिसाब से जानकारियां होंगी’

Advertisement

फिलहाल ये फीचर्स सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए हैं. हाल ही में कंपनी के सीईओ ने कहा है कि इस साल व्हाट्सऐप मीडिया यानी इमेज से जुड़े फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देगा. इसलिए संभव है इस फीचर के साथ कुछ नए मीडिया से फीचर भी अपडेट में जुड़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement