scorecardresearch
 

WhatsApp के ये नए फीचर्स आपके लिए होंगे फायदेमंद

WhatsApp के ये नए फीचर्स आपके लिए काम के हो सकते हैं. इनमें से कुछ फीचर्स पहले आए हैं, लेकिन ये टेस्टिंग के फेस में हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फीचर्स आ रहे हैं और इनकी टेस्टिंग हो रही है. नए अपडेट के बाद कुछ नए इमोजी दिए गए हैं. एंड्रॉयड और iOS के बीटा में भी कुछ नए फीचर्स हैं. यूजर एक्सपीरिएंस से जुड़े कुछ टूल्स हैं.

नए इमोजी की बात करें तो ये चार हैं – इनमें ट्रांस्जेंडर प्राइड फ्लैग, ट्रांस्जेंडर सिंबॉल मेल और फिमेल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये इमोजीज डेस्कटॉप और वॉट्सऐप वेब में हैं और जल्द ही मोबाइल में दिए जाएंगे. हालांकि अभी भी डेस्कटॉप में इसे यूज करने के लिए यूनिकोड लगाना पड़ता है.

WhatsApp एडवांस्ड सर्च – इस फीचर के तहत यूजर्स के लिए वॉट्सऐप चैट्स से कॉन्टेंट ढूंढना आसान होगा. उदाहरण के तौर पर आप फोटोज, वीडियोज और जिफ फाइल्स सर्च करने के लिए फिल्टर का यूज कर सकते हैं. इसे iOS बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है और कुछ समय में इसे अपडेट के तौर पर यूजर्स को दिया जाएगा.

Advertisement

ग्रुप इन्विटेशन फीचर – यह फीचर काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि अभी आपको कोई भी जो आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में है किसली भी ग्रुप में ऐड कर सकता है. लेकिन इस फीचर के आने के बाद अब ग्रुप में ऐड करने के लिए आपको इन्विटेशन की जरूरत होगी. यानी अगर आप इन्विटेशन ऐक्सेप्ट नहीं करेंगे तो आपको कोई ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा. इस फीचर की टेस्टिंग की जा चुकी है और जल्द ही अपडेट के जरिए दिया जाएगा.

स्टेटस फीड – कुछ समय के बाद से वॉट्सऐप स्टेटस की प्राथमिकता बदलने वाली है. क्योंकि अभी टाइम के हिसाब से स्टेटस दिखते हैं, आने वाले समय में स्टेटस आपके इंटरऐक्शन के आधार पर दिखेंगे.

डार्क मोड – फेसबुक मैसेंजर में डार्क मोड आ चुका है और अब वॉट्सऐप की बारी है. काफी पहले से रिपोर्ट डार्क मोड की रिपोर्ट आ रही है, लेकिन अब तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. WAbetainfo ने हालांकि कन्फर्म किया है कि डार्क मोड जल्द ही दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement