scorecardresearch
 

फेसबुक की राह पर चला WhatsApp, जुड़े ये दो नए फीचर

व्हाट्सऐप अपने साधारण यूजर इंटरफेस के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन अब कंपनी इसमें फेसबुक और स्नैपचैट के कुछ फीचर्स जोड़ रही है. ये रहे नए फीचर्स.

Advertisement
X
WhatsaApp में जुड़े ये नए फीचर्स
WhatsaApp में जुड़े ये नए फीचर्स

Advertisement

पिछले कुछ महीनों की टेस्टिंग के बाद इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में दो नए फीचर्स जुड़े हैं. इन दोनों फीचर्स के बारे में हमने आपको पहले भी बताया था. पहला फीचर स्टैटस का है जिसके तहत यूजर्स अब अपने स्टैटस में टेक्स्ट के अलावा फोटोज और वीडियोज भी लगा सकते हैं.

स्टैटस फीचर की शुरुआत कर दी गई है और यह नए अपडेट के जरिए आपके व्हाट्सऐप तक भी पहुंचेगा. अब यूजर्स फोटोज, गीफ इमेज, वीडियोज और ड्रॉइंग अपने चुनिंदा दोस्तों के साथ बतौर स्टैटस 24 घंटों के लिए शेयर कर सकते हैं. इसकी खासियत यह होगी शेयर किए गए ये कंटेंट खुद से खत्म हो जाएंगे.

यूजर्स अगर चाहें तो आपके व्हाट्सऐप स्टैटस पर रिप्लाई भी कर सकते हैं. हालांकि आप चाहें तो म्यूट कर सकते हैं.

आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी के सीईओ जेन कुम ने कहा है कि 24 फरवरी को होने वाली व्हाट्सऐप की 8वीं सालगिरह के मौके पर स्टैटस फीचर को बदल दिया जाएगा. अब व्हाट्सऐप के स्टैटस भी एंड टू एंड सिक्योरिटी एन्क्रिप्टेड होंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि कई साल पहले से ऐसा ही फीचर स्नैपचैट में भी था, इसलिए लोग इसे स्नैपचैट का क्लोन फीचर भी कह रहे हैं.

ऐसे करें इस नए स्टैटस फीचर को यूज
इस नए फीचर को यूज करने के लिए अपने व्हाट्सऐप के स्टैटस टैब में जाएं और कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करके अपना स्टैटस तैयार करें. अगर यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो अपडेट आने का इंतजार करें.

आपको कैसे लगे ये फीचर्स कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं.

Advertisement
Advertisement