scorecardresearch
 

JioPhone में WhatsApp चलाने की कहानी सुनकर हैरान हो जाएंगे आप..

JioPhone पर व्हाट्सऐप चलाना हर कोई चाहता है और अगर आप चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. इस स्टोरी में आपको वो तरीका भी मिलेगा कि कैसे व्हाट्सऐप चलाएं, लेकिन उससे बढ़ कर आप कुछ ऐसा पढ़ेंगे जिसे पढ़ कर आप हैरान जरूर रह जाएंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

रिलायंस जियो फोन 1,500 रुपये का है जो एक फीचर फोन है, इसमें व्हॉट्सऐप नहीं चलता है. हालांकि इसकी इफेक्टिव कीमत 0 रुपये है. जियो फोन के ज्यादातर यूजर्स इस पर व्हाट्सऐप चलाना चाहते हैं.  व्हाट्सऐप चलाने के लिए यूजर्स की दीवानगी इस कदर है आप इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं.

किसी शख्स ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने बताया कि आप कैसे जियो फोन में व्हाट्सऐप चला सकते हैं. फिर क्या था, जियो फोन यूजर्स ने तेजी से उस वेबसाइट को ऐक्सेस करना शुरू कर दिया. हालात ये गई उस वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक हो गया कि वेबसाइट के फाउंडर ने समझा की DoSS अटैक हो गया है.

Browserling नाम की एक अमेरिकी वेबसाइट है जो क्रॉस ब्राउजर टेस्टिंग टूल उपलब्ध कराती है. यानी अगर आप कंप्यूटर से ही किसी वर्जन के एंड्रॉयड में व्हाट्सऐप या कोई भी वेबसाइट ओपन करके टेस्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. यहां ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows 7 या Windows 10 पर या अलग अलग ब्राउजर पर वेबसाइट टेस्टिंग कर सकते हैं.

Advertisement

इस वेबसाइट को बनाने वाले पीटर क्रुमिन्स हैं और उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट लिखा है. उन्होंने इस ब्लॉग में पूरी कहानी बताई है कि कैसे जियो फोन यूजर्स ने जियो फोन पर व्हाट्सऐप यूज करने के लिए वो सब किया जो उन्होंने यूजर्स से कराया.

उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस बात का पता चला कि उनकी वेबसाइट को भारत से लाखों की मात्रा में लोग ऐक्सेस कर रहे हैं तो उन्होंने पता लगाया कि आखिर माजरा क्या है. जब उन्हें पता चला कि एक सस्ते फीचर फोन में लोग व्हाट्सऐप यूज करने के लिए उनकी वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं तो वो हैरान रह गए, क्योंकि उनकी वेबसाइट इसलिए थी ही नहीं.

जियो फोन यूजर्स की व्हाट्सऐप यूज करने की बेचैनी देखते हुए उन्होंने यूजर्स के साथ मजाक करने का मन बनाया है. उन्होंने कहा है, ‘भारत के जियो फोन यूजर्स फ्री व्हाट्सऐप यूज करने के लिए कैसे भी ट्वीट करने के लिए तैयार थे और उन्होंने ऐसा किया भी’

पहले उन्होंने इंडिया से आने वाले ट्रैफिक को बैन करने की सोची, लेकिन बाद में उन्होंने इस ब्राउजर में जियो फोन यूजर्स के लिए एक ऑप्शन जोड़ दिया और कहा गया कि आप ब्राउजरलिंग के बारे में ट्विटर पर ट्वीट करें. लोगों ने उनकी बात मानी और कुछ ही समय में लाखों की मात्रा में उन्हें ट्विटर पर फौलोअर्स भी मिल गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूजर्स ने मेरी हर बात मानी और जो मैने कहा उसे उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया . इसे देखते हुए उन्होंने मजाक में यूजर्स से ट्वीट करने को कहा कि ब्राउजरलिंग को ताइवान का नंबर-1 ब्राउजर लिख कर ट्वीट करें. इस बार भी जियो फोन यूजर्स ने लाखों ट्वीट किए. हालांकि ट्विटर को इस बात ऐहसास हुआ कि ये स्पैम है और ट्विटर ने Browserling के नाम से होने वाले सभी ट्वीट को ब्लॉक कर दिया.

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘ऐसा देख कर मैं हंस हंस कर पागल हो गया और फर्श पर लोटने लगा’

इसके बाद उन्होंने लोगों से अपने फेसबुक पेज को फौलो करने को कहा और यूजर्स ने ऐसा ही किया. हालांकि इस बार उनका मकसद यूजर्स को ये फीचर प्रदान करना था जो वो चाह रहे थे.

कुछ समय तक मजाक करने के बाद उन्होंने यूजर्स के बारे में सोचा और इस पर उन्होंने घंटों काम करना शुरू किया. उन्होंने भारत में कुछ लोगों से बातचीत की और पता लगाया कि यहां जियो फोन यूजर्स वेबसाइट यूज करने के लिए पैसे नहीं देंगे और फ्री में ही यूज करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने भारत कतते लोकल पेमेंटॉ सिस्टम का सहारा लेना शुरू किया.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि उन्होंने  ब्राउजरलिंग के जरिए जियो फोन में व्हाट्सऐप चलाने के लिए दो हफ्ते तक काम किया.

सबसे पहले उन्होंने एक रजिस्ट्रेशन पेज तैयार किया जिसमें साइन अप का ऑप्शन था. इसके जरिए यूजर्स की जानकारी मांगी गई. जैसे ही उन्होंने इसे लॉन्च किया हजारों लोगों ने साइन अप करना यानी इस पर अकाउंट बनाना शुरू कर दिया. इसके लिए उन्होंने खास तौर पर नया वर्जन का ब्राउजर तैयार किया जो एक साथ हजारों रिक्वेस्ट को प्रोसेस कर सके.

अब लोग जियो फोन से व्हाट्सऐप यूज कर रहे थे ब्राउजरलिंग के सहारे लेकिन अब उन्होंने पाया कि अब इसके बारे में कोई शेयर नहीं कर रहा है और ना ही ट्विटर पर उनके फौलोअर्स बढ़ रहे हैं. लोग इसे फ्री यूज कर रहे हैं और उन्हें कोई फायदा नहीं दिखा इसलिए उन्होंने एक लौट्री सिस्टम तैयार किया.

लॉट्री सिस्टम बनाने मकसद ये था कि लोगों को व्हाट्सऐप यूज करने मौका दिया जाएगा. इसमे अगर जीत हुई तो ही आप व्हाट्सऐप यूज कर सकते हैं. अगर आपको लॉट्री के जरिए इस ब्राउजर का सहारा लेते हुए व्हाट्सऐप यूज करने का चांस चाहिए तो आपको इसके बारे में ट्वीट करना होगा.

इसके बावजूद लोगों ने इसके बारे में ट्वीट किया और हजारों लोग लॉट्री के जरिए इसे जीत कर व्हाट्सऐप यूज कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि लोग इसके लिए उनका शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं. अब उन्होंने पेमेंट सिस्टम लॉन्च कर दिया है ताकि लोग इसे यूज करने के लिए पैसे दे सकें और अब पैसे रुपये मे ही दिए जा सकते हैं.  बकायदा इस ब्राउजर से व्हाट्सऐप यूज करने के लिए प्लान तैयार किया गया है. एक दिन यूज करना है  तो आपको इसके लिए 9 रुपये देने होंगे और हफ्ते भर के लिए 39 रुपये देने होंगे. इसमें आपको पास दिया जाएगा और लॉट्री सिस्टम के जरिए

Advertisement
Advertisement