scorecardresearch
 

कुछ समय के लिए WhatsApp रहा डाउन, WhatsApp Business भी था प्रभावित

WhasApp Down - क्या आपका WhatsApp काम नहीं कर रहा है? आप अकेले नहीं हैं, दुनिया भर के कई यूजर्स के साथ वॉट्सऐप में दिक्कत आ रही है.  UPDATE - इस सम्स्या को ठीक कर लिया गया है. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

UPDATE: लगभग एक घंटे तक WhatsApp में कुछ दिक्कते आईं, लेकिन अब इसे ठीक कर लिया गया है. WhatsApp Business भी अब ठीक से काम कर रहा है. 

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में दिक्कत आ रही है. ये प्रॉब्लम इंडिया ही नहीं दूसरे देशों में भी आ रही है. हालांकि WhatsApp down की समस्या सभी के साथ नहीं हो रही है. WhatsApp Business में भी लोग कनेक्टिविटी की शिकायत कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में फेसबुक और वॉट्सऐप सहित इंस्टाग्राम भी 8 घंटे से ज्यादा डाउन रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग WhatsApp Down हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं. डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट पर भी वॉट्सऐप डाउन को लेकर दुनिया भर के कई देशों से लोग कॉमेन्ट कर रहे हैं.

डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट पर पिछले एक घंटे के अदर यूजर्स ने वॉट्सऐप और वॉट्सऐप बिजनेस न कनेक्ट होने की शिकायत की है.

wp-down-map_072619080703.jpgsource - downdetector.in

Developing Story...

Advertisement
Advertisement