UPDATE: लगभग एक घंटे तक WhatsApp में कुछ दिक्कते आईं, लेकिन अब इसे ठीक कर लिया गया है. WhatsApp Business भी अब ठीक से काम कर रहा है.
पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में दिक्कत आ रही है. ये प्रॉब्लम इंडिया ही नहीं दूसरे देशों में भी आ रही है. हालांकि WhatsApp down की समस्या सभी के साथ नहीं हो रही है. WhatsApp Business में भी लोग कनेक्टिविटी की शिकायत कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में फेसबुक और वॉट्सऐप सहित इंस्टाग्राम भी 8 घंटे से ज्यादा डाउन रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग WhatsApp Down हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं. डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट पर भी वॉट्सऐप डाउन को लेकर दुनिया भर के कई देशों से लोग कॉमेन्ट कर रहे हैं.
It seems that WhatsApp is down in some countries: do you confirm?
Please check out WhatsApp Business too.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 26, 2019Advertisement
It’s #whatsappdown again? Won’t connect for me. pic.twitter.com/csvZ1m35up
— Matt Navarra (@MattNavarra) July 26, 2019
डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट पर पिछले एक घंटे के अदर यूजर्स ने वॉट्सऐप और वॉट्सऐप बिजनेस न कनेक्ट होने की शिकायत की है.
@WhatsApp Whatsapp Business seems to be down... Other apps are working just fine pic.twitter.com/MfYEPtwsPd
— Muhammad Firdaus (@itez11) July 26, 2019
source - downdetector.in
Developing Story...