scorecardresearch
 

WhatsApp के नए अपडेट में सेटिंग्स पेज बदला

फेसबुक को एंड्रॉयड का मैटेरियल लुक काफी पसंद आ रहा है और यही वजह है कि कंपनी अपने मैसेंजर और व्हाट्सएप में भी मैटेरियल डिजाइन दे रही है.

Advertisement
X
व्हाट्सएप ने नया अपडेट जारी किया
व्हाट्सएप ने नया अपडेट जारी किया

Advertisement

पिछले दिनों व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड के लिए अपडेट जारी किया था जिसमें एक खास फीचर डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग दिया गया. अब कंपनी ने एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें इसके सेटिंग्स पेज के डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है.

कंपनी ने इसे एंड्रॉयड के मटीरियल डिजाइन के तर्ज पर बनाया है. इसके अलावा प्रोफाइल सेटिंग्स के डिजाइन को पूरी तरह बदल दिया है. अब इसमे स्क्वायर फ्रोफाइल फोटो की जगह राउंड इमेज है. इसे बदलने के लिए यहां कैमरा आइकन दिया गया है.

इस अपडेट के साथ अप पेमेंट इनफो हटा लिया गया है क्योंकि पिछले साल ही इसे हमेशा के लिए फ्री कर दिया गया था. सेटिंग्स में Data usage सेक्शन ऐड किया गया है जो पहले Network usage के नाम से था.

बता दें कि यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर तक आने में अभी कुछ समय लगेगा. हालांकि इसे APK Mirror वेबसाइट से मैनुअली v2.12.506 डाउनलोड किया जा सकता है. हाल ही में फेसबुक मैसेंजर ने भी अपडेट जारी किया है जिसमें मैटेरियल डिजाइन दिया गया है.

Advertisement
Advertisement