scorecardresearch
 

वॉट्सऐप स्टीकर्स: ऐसे करें यूज, दिवाली विश के लिए खास

वॉट्सऐप स्टीकर्स एक दिलचस्प फीचर है, लेकिन इसमें कुछ नया नहीं है. इससे पहले ही कई मैसेंजर्स में ऐसे फीचर्स दिए जाते रहे हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिंग वॉट्सऐप में स्टीकर्स आ गए हैं और आप इन्हें यूज कर सकते हैं. दिवाली का मौका है और दिवाली के लिए भी खास स्टीकर्स हैं जिन्हें सेंड करके दिवाली विश कर सकते हैं. वॉट्सऐप स्टीकर पैक एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनों के लिए ही हैं. अगर आपने वॉट्सऐप अपडेट नहीं किया है तो अपडेट कर लें आपको भी ये फीचर मिलेगा. ऐसे स्टीकर्स पहले से ही कई इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में मिलते हैं और भारत में हाइक के स्टीकर्स काफी पॉपुलर हैं.

वॉट्सऐप स्टीकर फीचर की  शुरुआत काफी पहले ही हुई थी, लेकिन कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही थी. अब यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध है.

ऐसे यूज करें वॉट्सऐप स्टीकर

वॉट्सऐप चैट ओपन करें.

यहां रिप्लाई ऑप्शन में नया स्टीकर बटन दिखेगा.

स्टीकर बटन पर टैप करें और सेंड करें. यहां आपको स्टीकर पैक्स दिखेंगे.

Advertisement

आप स्टीकर पैक्स डाउनलोड भी कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए + आइकॉन पर टैप करें. यहां आपको कई कस्टम स्टीकर्स दिखेंगे. कंपनी ने थर्ड पार्टी डेवेलपर्स से भी स्टीकर्स लेने शुरू किए हैं. इसलिए दिवाली स्पेशल कई स्टीकर्स आप डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं.

अगर आप डेवेलपर हैं और खुद से स्टीकर तैयार करना चाहते  हैं तो यहां क्लिक कर सकते हैं.

यहां कंपनी गाइडलाइन और तरीके बताए हैं जिससे आप कस्टम वॉट्सऐप स्टीकर्स बना सकते हैं.

फिलहाल वॉट्सऐप पर 12 पॉपुलर स्टीकर पैक्स दिखते हैं. वॉट्सऐप स्टीकर सेक्शन में तीन खास आइकॉन हैं. एक क्लॉक आइकॉन है जिससे ये देखते हैं आपने हाल ही में कौन से स्टीकर्स यूज किए हैं. स्टार आइकॉन से देख सकते हैं कि कौन से स्टीकर्स आपने फेवरेट मार्क किए हैं और हार्ट आइकॉन से स्टीकर्स की कैटिगरी देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement