scorecardresearch
 

ब्लैकबेरी, नोकिया, एंड्रॉयड और विंडोज के कई वर्जन में नहीं मिलेगा WhatsApp सपोर्ट

WhatsApp ने ब्लॉगपोस्ट के जरिए एक बड़ा ऐलान किया है जो दुनिया के कई मोबाइल यूजर्स को नागवार गुजरेगा. कंपनी ने  ब्लैकबेरी समेत कई ओएस में सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान
WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान

Advertisement

दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही ब्लैकबैरी ऑपरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट खत्म करने की तैयारी में है. इसके अलावा कंपनी Nokia S40 और Nokia Symbian S60 के लिए भी सपोर्ट नहीं देगी.

कंपनी ने अपने एक ब्लॉगस्पॉट में कहा कि Android के 2.2 और 2.2 वर्जन के लिए भी सपोर्ट बंद किया जाएगा. साथ ही Windows 7.1 स्मार्टफोन में भी इसके सपोर्ट बंद हो जाएंगे. कंपनी ने जारी किए एक बयान में बताया, ' ये मोबाइल हमारे लिए काफी अहम रहे हैं लेकिन अब उनमें वो क्षमता नहीं रही जिसमें व्हाट्सएप के नए फीचर्स दिए जा सकें.'

व्हाट्सएप ने ब्लॉगपोस्ट में यह भी कहा है, 'यह काफी मुश्किल भरा फैसला है पर यह उन लोगों के हित में हो जो अपने फैमिली. फ्रेंड्स और अपने लोगों से व्हाट्सएप के जरिए जुड़ते हैं. अगर आप दिए गए इन डिवाइस को यूज करते हैं तो हम आपको नए एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज स्मार्टफोन लेने की सलाह देते हैं.'

Advertisement

2016 के आखिर तक इनमें व्हाट्सएप का सपोर्ट पूरी तरह बंद हो जाएगा. इससे इसमें सिक्योरी समेत कई अहम अपडेट नहीं मिलेंगे जिसके बाद इन स्मार्टफोन में WhatsApp यूज नहीं किया जा सकेगा.

इनमें नहीं मिलेगा व्हाट्सएप सपोर्ट

-Blackberry, Blackberry 10

-Nokia S40

-Nokia Symbian S60

-Android 2.1 और Android 2.2

-Windows Phone 7.1

Advertisement
Advertisement