scorecardresearch
 

क्या डिजिटल पेमेंट में पेटीएम को टक्कर देगा व्हाट्सऐप

एक स्क्रीनशॉट सामने आया है जिसमें साफ तौर पर UPI पेमेंट सिस्टम फीचर देखा जा सकता है. व्हाट्सऐप ब्लॉग के मुताबिक व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में UPI इंटीग्रेशन फीचर दिया गया है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

फेसबुक को नए नए प्रयोग के लिए जाना जाता है और फेसबुक की ही इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी है व्हाट्सऐप. यह दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है और इसके यूजर्स 1 अरब से भी ज्यादा है. 

भारत में भी इसके यूजर्स काफी हैं और कंपनी अब यहां के यूजर्स के खास फीच र लाने की तैयारी में है. पिछले कुछ महीनों से लगातार रिपोर्ट्स आती रही हैं कि व्हाट्सऐप भारत में पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने यूपीआई की समझ रखने वाले इंजीनियर्स को बहाल किया था.

एक स्क्रीनशॉट सामने आया है जिसमें साफ तौर पर UPI पेमेंट सिस्टम फीचर देखा जा सकता है. व्हाट्सऐप ब्लॉग के मुताबिक व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में UPI इंटीग्रेशन फीचर दिया गया है.

WaBetainfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिससे यह साफ ही की अब कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है. यानी इसके जरिए बैंक से बैंक पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे. आईएमपीएस के जरिए जल्द पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं. व्हाट्सऐप से पैसे कब से ट्रांसफर होने शुरू होंगे य तो नहीं पता. लेकिन अब ये संभव है.

Advertisement

Hike :

भारतीय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर पेमेंट सर्विस शुरू की है. वर्जन 5.0 में पीयर टू पीयर और बैंक टू बैंक पेमेंट ऑप्शन दिए गए हैं. यानी अकाउंट से अकाउंट पैसे भेज जा सकेंगे. इसके लिए भी यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम का यूज किया जाएगा. इसके लिए डिजिटल गिफ्ट्स के लिए ब्लू पैकेट फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए कुछ खास मौकों पर गिफ्ट्स भेजे जा सकेंगे.

क्या व्हाट्सऐप के लिए रास्ता आसान है?

पेटीएम देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी है और लगातार नए फीचर्स देती है . देश में इसके काफी यूजर्स हैं और पेटीएम इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस लाने की तैयारी में है. ऐसे में व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस की राह आसान नहीं है. क्योंकि पेटीएम के अलावा सरकारी ऐप यूपीआई भी है और भारत सरकार इसे यूज करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है.

अगर आप व्हाट्सऐप का यूजर बेस देखें तो यह 1 अरब से भी ज्यादा है. ऐसे में पेटीएम के लिए मुश्किल हो सकती है. ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो अपने स्मार्टफोन पेटीएम और व्हाट्सऐप का ऐप यूज करते हैं. लेकिन अगर तुलना करें तो भारत में व्हाट्सऐप ज्यादा पॉपुलर है. इसलिए व्हॉट्सऐप पेटीएम को इस मामले में कड़ी टक्कर दे सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement