scorecardresearch
 

WhatsApp में जुडा नया फीचर, नोटिफिकेशन से ही होगा रिप्लाई

व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद अब यूजर्स किसी मैसेज का जवाब सीधे नोटिफिकेशन पैनल से दे सकेंगे. इसके लिए व्हाट्सएप खोलने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
X
व्हाट्सएप का नया फीचर क्विक रिप्लाई
व्हाट्सएप का नया फीचर क्विक रिप्लाई

वैसे तो WhatsApp लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है, लेकिन ये नया फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद होगा. कंपनी ने एंड्रॉयड के लिए एक नए वर्जन का अपडेट v2.12.561 जारी किया है. इसमें क्विक रिप्लाई का फीचर दिया गया है.

Advertisement

क्विक रिप्लाई के जरिए आप नोटिफिकेशन बार से ही रिप्लाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि रिप्लाई के लिए व्हाट्सएप खोलने की जरूरत भी नहीं होगी. इससे पहले ऐसा ही फीचर गूगल हैंगआउट एप में दिया गया था.

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही क्विक रिप्लाई फीचर iOS के लिए जारी किया गया था.

ऐसे करता है काम
उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो उसका नोटिफिकेशन स्क्रीन पर आता है जिसके बाद आपको व्हाट्सएप खोल कर रिप्लाई करना होता है. पर इस अपडेट के बाद हर रिप्लाई के लिए व्हाट्सएप खोलने की कोई जरूरत नहीं है. नोटिफिकेशन पैनल में ही 'क्विक रिप्लाई' का ऑप्शन आएगा जहां से टेक्स्ट और वॉयस मैसेज भेज सकते हैं.

फिलहाल यह अपडेट गूगल प्ले के जरिए नहीं किया जा सकता. व्हाट्सएप के बीटा टेस्टर को यह अपडेट दिया जा रहा है. अगर आप चाहें तो एपीके मिरर से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement