scorecardresearch
 

दमदार हार्डवेयर के बावजूद इसलिए स्लो होते हैं आपके स्मार्टफोन

दमदार हार्डवेयर और बेहतर सॉफ्टवेयर वाले महंगे स्मार्टफोन्स आखिर स्लो क्यों हो जाते हैं? क्यों iPhone 7 भी हैंग कर जाता है? ये हैं 10 वजहें जो आपके स्मार्टफोन को स्लो करने में अहम भुमिका निभाते हैं.

Advertisement
X
इसलिए स्लो होते हैं स्मार्टफोन्स
इसलिए स्लो होते हैं स्मार्टफोन्स

Advertisement

6GB रैम, 64GB इंटरनल मेमोरी और 10 कोर वाला प्रोसेसर जिस स्मार्टफोन में हो वो कितना फास्ट होगा. इतना फास्ट की कम से कम एक साल तक तो स्लो होने की समस्या न हो. लेकिन क्या सच में ऐसा है? क्या इस स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन स्लो नहीं होते या हैंग नहीं करते? शायद आपको इसका जवाब भी पता होगा अगर आपके पास हाई एंड स्मार्टफोन है.

हम आपको 10 ऐसी वजहें बताते हैं जिससे स्मार्टफोन की स्पीड लगातार कम होती है खास कर एंड्रॉयड डिवाइस की.

वजह नंबर 1: ब्लॉटवेयर, जो आपके स्मार्टफोन के साथ प्री लोडेड होते हैं. कई कंपनियां इसे हटाने का ऑप्शन बंद कर देती हैं यानी आप चाह कर भी इसे नहीं हटा सकते. ये स्मार्टफोन का काफी स्पेस लेते हैं और अगर कैशे क्लियर न करें तो कुछ महीनों में ये आपके मोबाइल को स्लो करने में अहम भुमिका निभाते हैं.

Advertisement

वजह नंबर 2: महत्वपूर्ण ऐप्स, इनके बिना आप दिन नहीं गुजार सकते शायद. फेसबुक, यूट्यूब, जीमेल और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स काफी हेवी होते हैं जो स्मार्टफोन के रैम और मेमोरी का जम कर यूज करते हैं.

वजह नबंर 3: बैकग्राउंड प्रोसेस, आपने ऐप बंद कर भी दिया है फिर भी वो बैकग्राउंड में चलता रहता है जो सीपीयू और रैम की खपत भी करता है. जाहिर है इससे स्मार्टफोन की स्पीड पर असर पड़ेगा.

वजह नंबर 4: अपडेट्स, हर छोटे बड़े ऐप्स के अपडेट आपको हर दिन मिलेंगे. नए अपडेट डाउनलोड होने के साथ ही वो ऐप आपके डिवाइस में ज्यादा जगह घेरते हैं और ऐसा सिलसिला तब तक चलता है जब आप मैनुअली पुराने अपडेट्स को हटाएंगे नहीं या कैशे क्लियर नहीं करेंगे. आम यूजर ऐसा नहीं कर पाता और दिन ब दिन उसका स्मार्टफोन स्लो होता जाता है, चाहे 4जीबी रैम ही क्यों न हो.

वजह नंबर 5: ऐप फोल्डर, ज्यादातर ऐप मोबाइल में इंस्टॉल होने के साथ ही एक फोल्डर तैयार करते हैं जिसमें उन ऐप्स के डेटा स्टोर होते हैं जिन्हें आप देख नहीं पाता. दिलचस्प यह है कि आपने अगर उस ऐप को हटा भी दिया फिर भी वो फोल्डर आपके स्मार्टफोन में तबतक रहता है जबतक आप उसे मैनुअली डीलिट नहीं करते. कई बार आप समझ भी नहीं पाते कि क्यों आपके स्मार्टफोन की मेमोरी फुल हो रही है उसका कारण यह भी है.

Advertisement

वजह नंबर 6: समय, समय बीतता जाता है और एंड्रॉयड स्मार्टफोन स्लो होने लगते हैं . ऐसा इसलिए क्योंकि नए ऐप हेवी होते जाते हैं, ज्यादा डेटा लेते हैं, ग्राफिक्स ज्यादा होते हैं और हर अपडेट के साथ ज्यादा मेमोरी और प्रोसेसिंग पावर लेने लगते हैं. परिणाम यह होता है कि रैम का यूज सौ फीसदी होने लगता है और ये हैंग होने लगते हैं.

वजह नंबर 7: ऑपरेटिंग सिस्टम, किसी भी स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम उस स्मार्टफोन की आत्मा होती है. कंपनियां इसके नए अपडेट देती हैं जिनके जरिए नए फीचर्स और सिक्योरिटी पैच जुड़ जाते हैं. ये अपडेट आपके स्मार्टफोन में बस जाते हैं और इसका असर आपके डिवाइस पर दिखता है.

वजह नंबर 8: गर्म होना, जैसे आपका दिमाग गर्म होता है तो आपकी प्रोडक्टिविटी पर असर पड़ता है ठीक वैसे ही स्मार्टफोन ओवरहीट होने के बाद स्लो हो जाता है. कई बार यह ओवर चार्जिंग से होता है तो कई बार जरूरत से ज्यदा प्रोग्राम एक साथ चलाने पर. इससे इसकी प्रोसेसिंग फ्रिक्वेंसी बढ़ जाती है और फोन गर्म हो जाता है. जैसे ही फोन गर्म होता है इसमें दिया गया प्रोसेसर फ्रिक्वेंसी को कम कर देता है ताकि ठंढा हो सके. उदाहरण के तौर पर अगर आपने एक साथ वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनफएसी यूज कर लिया तो देखिए तमाशा.

Advertisement

वजह नंबर 9: खराब क्वॉलिटी, भले ही आपके स्मार्टफोन का हार्डवेयर तगड़ा हो लेकिन इसकी क्वॉलिटी खराब होगी तो यह आपके लिए प्रोब्लम क्रिएट करेगा. यह सुनिश्चित करना भी आपके लिए जरूरी है कि स्मार्टफोन के अंदर दिए जाने वाले हार्डवेयर की क्वॉलिटी क्या है.

वजह नंबर 10: आपका आलस, लास्ट टाइम अपने स्मार्टफोन की अंदरूनी सफाई कब की है आपको शायद याद न हो. ब्राउजिंग हिस्ट्री, कैशे, जंक फाइल्स, फालतू फोल्डर और बैकअप को ढोते रहते हैं और धीरे धीरे मोबाइल की प्रोसेसिंग स्लो होने लगती है. इसलिए सिर्फ मोबाइल कंपनियों को इसके लिए कोसना भी सही नहीं.

Advertisement
Advertisement