माइक्रोसॉफ्ट ने हाल पिछले हफ्ते भारत में अपना विंडोज 10 बेस्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lumia 950 और 950XL लॉन्च किया है. अब कंपनी ने विंडोज 10 ओएस पर चलने वाले अपने दूसरे स्मार्टफोन Lumia 550 की बिक्री शुरू की है. कंपनी ने फिलहाल इसे यूरोपियन बाजार में बेचने का फैसला लिया है. अगल हफ्ते तक इसकी बिक्री दूसरे देशों में भी शुरू होगी.
इस स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें नया आउटलुक मेल, कोर्टाना, ऑफिस और माइक्रोसॉफ्ट का नया ब्राउजर ऐज मिलेगा. इसके अलावा इसमें बिना फोन अनलॉक किए नोटिफिकेशन देखने के लिए ग्लांस स्क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
4.4 इंच एचडी डिस्प्ले और 8GB इन्बिल्ट मेमोरी वाले इस फोन की कीमत $139 (9,100 रुपये) रखी गई है. इस फोन में 1GB रैम और 1.1GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 2,100mAh की बैट्री दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस और f/2.8 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन के कैमरे में कुछ और फीचर्स दिए गए हैं जिनमें जियो टैगिंग, ऑटो टच फोकस और ऑटो मैनुअल एक्पोजर शामिल हैं.
इस 4G LTE सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0, Wifi 802 और USB Type C दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 28 दिन का स्टैंडबाइ और 16 घंटे की टॉकटाइम बैकअप देगा.