म्यूजिक तो हम सभी को पसंद होता है. अक्सर हम अकेले में गुनगुनाते हैं, पर किसी के सामने गाना गाने से घबराते हैं. ऐसा लगता है जैसे येडब ऐप (yedub app) ने इस प्रोब्लम का सोल्युशन ढूंढ निकाला है. इसमें सैकड़ों हिट गानों को बिल्कुल नए अंदाज में नई आवाज दी गई है. इस ऐप की मदद से अलग-अलग मूड्स के गानों पर सेल्फी वीडियो बनाकर दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है. यूजर येडब पर 'बी ए स्टार' कान्टेस्ट में भी भाग ले सकते हैं.
येडब के सीईओ अंकुश शर्मा के मुताबिक जो बात आप शब्दों से नहीं बोल सकते, वो म्यूजिक के माध्यम से बोल सकते हैं. इसी थीम पर ये आइडिया आया. येडब पर लगभग सभी मूड्स जैसे सेलेब्रेशन, ब्रेकअप, रोमांटिक, सैड (उदास), गजल, इनस्प्रेशनल, लव-हेट, हम साथ-साथ, गोल्डन मूवमेंट्स आदि के सोंग्स एकदम नई आवाज में नए म्यूजिक के साथ हैं. खास बात यह है कि सभी आवाज (मेल और फीमेल) सामान्य हैं.
अंकुश के अनुसार सेल्फी वीडियो बनाने के अलावा यूजर पिकफी से भी गानों को शेयर कर सकते हैं. ऑन डिमांड अपने लीरीक्स को भी रिकॉर्ड करा सकते हैं. अभी येडब पर 10 सेकंड से 32 सेकंड तक के गाने उपलब्ध हैं.
अंकुश ने बताया कि हम येडब के जरिए मिमिक्री आर्टिस्ट और अच्छी आवाजों को भी प्लेटफार्म दे रहे हैं. येडब ऐप एंड्रॉयड और आईओएस से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. येडब ऐप पर फिल्म स्टार्स की आवाज में यूजर अपने डायलॉग भी डब करा सकते हैं.