iPhone के लिए किडनी बेजने से लेकर बच्चे बेचने के बाद अब एक ऐसा मामला सामने आया है जो सच में हैरान करने वाला है. चीन की एक महिला सिर्फ इसलिए 20 बॉयफ्रेंड बनाए ताकि सभी से वो iPhone 7 मांग सके. हालांकि इसके पीछे एक वजह भी है जो आप आगे जान जाएंगे.
बहरहाल उस महिला ने वहां की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर 20 लोगों को अपना बॉयफ्रेंड बनाया. इसके बाद सभी से गिफ्ट के तौर पर iPhone 7 की मांग की और सभी ने उसकी मांग भी पूरी की. रिपोर्ट के मुताबिक उस महिला ने सभी आईफोन को बेच दिया जिसे उसे 120,000 युआन (लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये) मिले. इस पैसे से उसने एक घर बुक करा लिया है.
इस खबर को उसके ही सहयोगी ने एक ब्लॉग पर लिखा है. उसके मुताबिक वह युवती गरीब परिवार से है और घर में सबसे बड़ी है. ब्लॉग पर उसने लिखा है, 'उसके माता पिता बूढ़े हो रहे हैं और उन्हें घर खरीदने में मुश्किल हो रही है, लेकिन फिर भी ये विश्वास नहीं होता की उसने ऐसा किया'
यह बात धीरे धीरे उसके ऑफिस में सभी को समझ आ गई. लोकल मीडिया में लगातार रिपोर्ट छपी जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई. बीबीसी ने जब उस युवती के ऑफिस से संपर्क किया तो बताया गया कि इस खबर के बाद उसकी जिन्दगी पर असर पड़ा है और वो नहीं चाहती की मीडिया इस खबर को कवर करे. अब उन्होंने मीडिया से न बात करने का फैसला किया है.