स्लिम स्मार्टफोन बनाने की दौड़ में कई कंपनियां हैं और चीन की कंपनी जियोनी का S5.1 अभी इसमें सबसे आगे है लेकिन अब चीन की ही एक कंपनी विवो ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह फोन भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च होगा. उसी दिन इसकी कीमत घोषित होगी.
विवो अब भारत में अपना नया स्मार्टफोन X5 मैक्स पेश करने जा रही है. यह महज 4.75 मिमी पतला है और इस तरह से दुनिया का सबसे पतला फोन है. प्राप्त सूचना के अनुसार इसमें वे तमाम खूबियां हैं जो एक अच्छे स्मार्टफोन में होती है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिर भी यह ऐंड्रॉयड फोन बिना कैमरे के 3.75 मिमी पतला हो सकता है.
विवो X5 मैक्स
* स्क्रीन-5.5 मिमी फुल हाई डेफिनिशन
* ओएस-ऐंड्रॉयड 4.4
* मोटाई-4.75 मिमी
* प्रोसेसर-1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर मीडियाटेक
* रैम-2जीबी रैम, 16 इंटरनल स्टोरेज, 128 जीबी एक्सटर्नल कार्ड
* कैमरा-13 एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट
* अन्य़ फीचर-4जी टीडी-एलटीई