scorecardresearch
 

ये है दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन

स्लिम स्मार्टफोन बनाने की दौड़ में कई कंपनियां हैं और चीन की कंपनी जियोनी का S5.1 अभी इसमें सबसे आगे है लेकिन अब चीन की ही एक कंपनी विवो ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Advertisement
X
Smartphone X5 Max
Smartphone X5 Max

स्लिम स्मार्टफोन बनाने की दौड़ में कई कंपनियां हैं और चीन की कंपनी जियोनी का S5.1 अभी इसमें सबसे आगे है लेकिन अब चीन की ही एक कंपनी विवो ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह फोन भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च होगा. उसी दिन इसकी कीमत घोषित होगी.

Advertisement

विवो अब भारत में अपना नया स्मार्टफोन X5 मैक्स पेश करने जा रही है. यह महज 4.75 मिमी पतला है और इस तरह से दुनिया का सबसे पतला फोन है. प्राप्त सूचना के अनुसार इसमें वे तमाम खूबियां हैं जो एक अच्छे स्मार्टफोन में होती है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिर भी यह ऐंड्रॉयड फोन बिना कैमरे के 3.75 मिमी पतला हो सकता है.

विवो X5 मैक्स
* स्क्रीन-5.5 मिमी फुल हाई डेफिनिशन
* ओएस-ऐंड्रॉयड 4.4
* मोटाई-4.75 मिमी
* प्रोसेसर-1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर मीडियाटेक
* रैम-2जीबी रैम, 16 इंटरनल स्टोरेज, 128 जीबी एक्सटर्नल कार्ड
* कैमरा-13 एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट
* अन्य़ फीचर-4जी टीडी-एलटीई

Advertisement
Advertisement