जोलो ने अपना नया विंडोज 8.1 फोन जोलो विन Q900s पेश कर दिया है. यह फोन माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसी महीने कंपनी ने जोलो विन पेश किया था, जो कंपनी का पहला विंडोज फोन है. अब कंपनी ने यह फोन पेश किया है.
ये है खूबी
1. यह फोन 4.7 इंच हाई डेफिनिशन स्क्रीन वाला है और यह 1.2 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रॉसेसर से चलता है.
2. इसमें 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि इसके फ्रंट में 2मेगापिक्सल कैमरा है. इसमें प्योरसेल सेंसर के अलावा एलईडी फ्लैश भी है.
3. यह फोन बेहद हल्का है और इसका वजन महज 100 ग्राम का है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे हल्का फोन है.
4. इसमें 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ, जीपीएस वगैरह जैसे फीचर हैं. इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है.
5. इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है जो बढ़िया टॉक टाइम देती है.
6. जोलो विन Q900s की कीमत 11,999 रुपये है लेकिन स्नैपड्रैगन पर यह 9,999 रुपये में थोड़े समय बाद मिल जाएगा.
7. इस फोन की सीधी टक्कर माइक्रोमैक्स के कैनवस विन डब्लू 121 से है.